अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय का हमारे यहां भी असर दिखेगा। माैसम वैज्ञानिकाें के अनुसार इस तूफान का हमारे यहां सीधा काेई असर नहीं रहेगा और ना ही काेई नुकसान हाेने की आशंका है। लेकिन माैसम में बदलाव हाेने के साथ ही तेज हवाएं चलने व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हाेने की संभावना है।
श्रीगंगानगर सहित बीकानेर संभाग के जिलाें में 16 से 18 जून तक बारिश की संभावना है। क्षेत्र में इन दिनाें अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह रहा है। बुधवार काे भी दिनभर धूप खिली रही लेकिन हवाएं चलने से तपिश व गर्मी का प्रभाव अधिक नहीं रहा। जयपुर के माैसम वैज्ञानिकाें ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
प्रदेश में जाेधपुर संभाग के जिलाें में भी इसका असर रहेगा। लेकिन बीकानेर संभाग के जिलाें में तूफान आने की संभावना नहीं है। हालांकि गुरुवार से माैसम बदलने के साथ ही 17 जून तक अलग-अलग क्षेत्राें में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हाेने की संभावना रहेगी।
माैसम विभाग के अनुसार बुधवार काे अधिकतम तापमान 40.2 व न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय हवा में नमी 37 व शाम काे 36 प्रतिशत दर्ज की गई।
तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर बैठक आज
श्रीगंगानगर अरब सागर में उठे तूफान बिपरजॉय के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के लिए गुरुवार को सुबह 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आपात बैठक होगी। एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने बताया कि अरब सागर में उठे तूफान बिपरजॉय के दृष्टिगत जारी अलर्ट में श्रीगंगानगर जिले को येलो जोन में रखा गया है। तूफान बिपरजॉय के कारण जिले में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

