Weather Alert : अभी नहीं रूकी है बारिश, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें मौसम अपडेट 

3 Min Read
खबर शेयर करें

गर्मी के मौसम (Summer Weather) से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी है जिसके चलते कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है आज 14 अप्रैल के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD Alert) ने मध्यप्रदेश -राजस्थान समेत 17 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

इन वजह से बदला मौसम का रूख

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ को ईरान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंरचरण के रूप में देखा जाता है। वहीं पर सौराष्ट्र और कच्छ तथा आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यहां मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, विदर्भ, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जारी की है वहीं पर पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की आशंका जाहिर की है।

मध्यप्रदेश में अप्रैल के महीने में पिछले 5 दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देशभर में जहां गर्मी कहर बरपा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कई वेदर सिस्टम सक्रिय होने के चलते आज भी गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिलेगी साथ ही बारिश की वजह से सर्द हवाएं चलने के भी आसार है। इस दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

MP Weather Update: वहीं अब मध्यप्रदेश में पूरे अप्रैल माह में बारिश और ओले के आसार जताए जा रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश के 22 जिलों में आज और कल हल्की बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं इसके साथ ही आने वाले दिनों में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी का अनुमान है जिससे दो तीन दिन बाद कुछ दिन के लिए मौसम साफ होगा। वहीं प्रदेश में फिर बारिश-ओले गिरने की संभावना है जिससे अप्रैल में लोगों गर्मी से राहत मिलेगी।

Weather Today : 15 अप्रैल तक इन राज्यों में होंगी धमाकेदार बारिश, इन इलाकों में ओलावृष्टि के आसार

Dairy Farming Loan : पशुपालन के लिए मिल रहा 40 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे उठाएं लाभ 


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *