Weather Today : 15 अप्रैल तक इन राज्यों में होंगी धमाकेदार बारिश, इन इलाकों में ओलावृष्टि के आसार

6 Min Read
खबर शेयर करें

Weather Update: 13 से 15 अप्रैल के लिए वर्षा का पूर्वानुमान
बीते कुछ दिनों से मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश एवं ओला वृष्टि का दौर जारी है। इस बीच नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से देश के कई हिस्सों में आगामी दिनों के दौरान बारिश एवं ओला वृष्टि का एक नया दौर शुरू होने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार देश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, साथ ही कुछ अन्य चक्रवाती परिसंचरण भी अलग-अलग क्षेत्रों में बने हुए हैं। जिसके प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मौजूदा सिस्टम से 13 से 15 अप्रैल के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं (30 से 60 किलोमीटर/घंटे) एवं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 15 अप्रैल के दौरान राज्य के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर–मालवा, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर एवं पांडुरना जिलों में तेज हवाओं एवं गरज–चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 15 अप्रैल के दौरान अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूँदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई–माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली एवं श्रीगंगानगर जिलों में कई स्थानों पर तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। वहीं इस दौरान कई स्थानों पर ओला वृष्टि की भी प्रबल संभावना है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 से 15 अप्रैल के दौरान आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, बरेली, बंदायू, पीलभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फ़र्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, गाज़ीपुर, जौनपुर एवं चंदौली ज़िलों में अनेक स्थानों पर तेज हवा आंधी के साथ वर्षा हो सकती है वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है।

महाराष्ट्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 12 से 14 अप्रैल के दौरान राज्य के जलगाँव, अहमदनगर, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातुर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चन्द्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वॉशिम एवं यवतमाल जिलों में तेज हवाओं एवं गरज–चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है।

किसानों के लिए सलाह

बारिश एवं ओला वृष्टि को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा किसानों के लिए विशेष सलाह जारी की गई है जिसमें किसानों को कृषि मंडियों में एवं खेतों में रखे खुले अनाज व जिंसों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने को कहा गया है। वहीं किसान खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को भी ढककर अथवा सुरक्षित स्थानों पर भंडार करके रखें।

इसके अलावा किसान फसलों की सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखकर करें यदि जिले में बारिश की संभावना हो तो फसलों में दवाओं का छिड़काव न करें। जानवरों को खुले पानी, तालाब या नदी से दूर रखें। रात में पशुओं को शेड में ही रखें। इसके अलावा दोपहर के समय पशुओं को खेत में खुली चराई की अनुमति ना दें।

Free Laptop Yojana : केंद्र सरकार सभी विधार्थियों को दें रहीं निःशुल्क लैपटॉप, ऐसे उठाएं योजना का लाभ 

Sarso Rates : धड़ाम से नीचे गिरे सरसों तेल की कीमतों के भाव, सरसों की कीमतों पर आएगा असर, देखिए रिपोर्ट 


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *