Soyabin Rates : सोयाबीन की कीमतों में आएंगी तेजी, जानिए सोयाबीन की कीमतों पर तेजी मंदी रिपोर्ट 

3 Min Read
खबर शेयर करें

सोयाबीन के भाव 2024 : नमस्कार किसान साथियों आज की इस पोस्ट के अंदर जानेंगे आज का सोयाबीन का बाज़ार, सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा 2024, सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा, सभी प्रकार की जानकारी आज इस पोस्ट में प्रदान की गई है।

आयातित तेलों में तेजी का रुख होने तथा बिकवाली कमजोर होने से सोया रिफाइंड के भाव 200 रूपये बढकर 11000 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। आयातको बिकवाली से कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 1000 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।महाराष्ट्र की मंडियों में इसके भाव 9750/9850 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। हाल ही में आई तेजी को देखते हुए इसमें बढ़ने की संभावना नहीं है।

सोयाबीन के रेट : अगले माह में अच्छी तेजी संभव

सोयाबीन का उत्पादन कम होने के बावजूद भी अक्टूबर नवंबर में आई अच्छी तेजी के बाद काफी माल सॉल्वेंट प्लांटों में पहुंच गया है तथा स्टॉकिस्ट भी प्रचुर मात्रा में माल खरीद चुके हैं, जिसके चलते पिछले तीन दिनों से लोकल एवं दिसावरी मांग निकलने से 50 से 75 प्रति कुंतल मंडियों में लूज भाव बढ़ गए हैं। प्लांटों में भी जो माल 4750/4800 रुपए प्रति कुंतल बिकने लगा था, उसके भाव 4900/5050 रुपए हो गए हैं। सोया डीओसी के पहले के निर्यात सौदे पूरे हो चुके हैं तथा अभी शिपमेंट होने में थोड़ा टाइम बाकी है, क्योंकि पूरा आगे का अप्रैल बाकी है, इन परिस्थितियों को देखते हुए सोयाबीन में कुछ दिन तेजी रहेगी।

सोया प्लांट महाराष्ट्र का भाव आज का

कीर्ति (KIRTI)

सोलापुर (SOLAPUR)-4710+0

लातूर (LATUR)-4710+0

कुशनूर (KUSHNOOR)-4710+0

हिंगोली (HINGOLI)-4680+0

धुलिया (DHULIA)

दीसान (DEESAN)-4600+0

ओमश्री (OMSHREE)-4600+0

संजय (SANJAY)-4575+0

महाराष्ट्र (MAH.)-4580+0

नंदूरबार (NANDURBAR)-4580+0

गंगाखेड़ (GANGAKHED)-4560+0

नांदेड (NANDED)

श्रीनिवासकैटलफीड (SHRINIWAS CATTLEFEED)-4575+0

श्रीनिवासएग्रो (SHRINIWAS AGRO)-4600+0

कोहिनूर (KOHINOOR)-4580+0

सिद्धरामेश्वर (SIDDHRAMESHWAR)-4580+0

कपिल (KAPIL)-4580+0

साईस्मरण (SAISMARAN)-4575+0

नागपुर (NAGPUR)

तानिया (TANIA)-4640+0

श्यामकला (SHYAMKALA)-4550+0

शालीमार (SHALIMAR)-4600+0

स्नेहा (SNEHA)-4600+0

मध्य प्रदेश के सोयाबीन सीड प्लांट के भाव MP SOYA SEED PLANT RATE

INDORE/इंदौर

BANSAL/बंसल 4600

PITHAMPUR/पीथमपुर

PRAKASH/प्रकाश 4631

DIVYA JYOTI/दिव्य ज्योति 4575

DEWAS/देवास

RUCHI MANGLIA/ रुचि मांगलिया 4575

PRESTIGE/प्रेस्टीज 4625

LAXMI/लक्ष्मी 4580

VIPPY/विप्पी 4570

SNEHIL/स्नेहिल 4600

ITARSI/ इटारसी

SANWARIA/सांवरिया 4600

NEEMUCH/नीमच

MS SOLVEX/एमस सॉल्वेक्स 4675

DHANUKA/धानुका 4650

DHIRENDRA/धीरेन्द्र 4665

PROTEINS/प्रोटीन 4650

MANDSAUR/मंदसौर

SURYA FOOD/सूर्या फूड 4640

मध्यप्रदेश के किसानों की हुई बल्ले बल्ले : गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 किया जाएगा, जानिए पूरी खबर 

Weather Today : मध्यप्रदेश में 4 दिनों तक होंगी तूफानी बारिश, यहां ओलावृष्टि की चेतावनी, देखें मौसम रिपोर्ट 

PM Kisan Yojana : किसान 17वीं किस्त आने से पहले करें यह काम, वरना नहीं मिलेंगे पैसे, जानिए पूरी जानकारी 

केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रति महीने देंगी 2500 रूपए, ऐसे उठाएं बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ 


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *