Soyabean MSP Price: सरकार ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी, MSP में 300 रूपए की वृद्धि, देखें खबर

2 Min Read
खबर शेयर करें

सरकार ने किया सोयाबीन के भाव 300 रु इजाफा,बढ़ाया सोयाबीन का MSP मूल्य | किसान दर्शको अभी इस वर्ष सरकार के द्वारा सोयाबीन के एमएसपी मूल्य में बढ़त की गयी है | आज के लेख में हम जानेंगे सोयाबीन की एमएसपी से जुड़ी पूरी रिपोर्ट के बारे में अगर आप भी सोयाबीन की खेती करते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जाने सोयाबीन एमएसपी से जुड़ी पूरी रिपोर्ट के बारे में

Soyabean MSP Report

किसान भाइयों को जैसा कि आपको ज्ञात हो इस वर्ष पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि करने का फैसला लिया है जिससे किसानों को साधने की कोशिश की गई है । इस वर्ष सरकार के द्वारा सोयाबीन की एमएसपी को ₹300 बढ़ाया गया है एमएसपी के मूल्य को बढ़ाने के बाद ₹4600 कर दिया गया है । इससे सोयाबीन उत्पादक किसानों को काफी अच्छा भाव देखने को मिल सकता है ।

सोयाबीन का एमएसपी मूल्य 4600

पिछले वर्ष सोयाबीन का एमएसपी मूल्य ₹4300 था जो कि इस वर्ष सरकार के द्वारा बढ़ाकर ₹4600 कर दिया गया है जिससे किसान भाइयों को सीधे ₹300 प्रति क्विंटल का फायदा होने वाला है सरकार द्वारा या एमएसपी मूल्य आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ाया गया है। एमएसजी मूली के बढ़ने के बाद किसानों को अच्छा भाव सोयाबीन का प्राप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।