सीएम शिवराज ने बहनों को दिए छप्पर फाड़ तोहफे,450 में सिलेंडर और राखी पर 250 रूपए समेत यह तोहफे

सीएम शिवराज ने कहा, ‘मेरी बहनों ने मुझसे कहा कि भैया बिजली की बिल बहुत आ रहे हैं। तो सुनो मेरी बहनों… आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी।’मध्य प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाडली बहना सम्मेलन’ भोपाल में राज्य की महिलाओं को ढेर सारे गिफ्ट दिए। सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि सावन के महीने में अब रसोई गैस 450 रुपए में मिलेंगे। ‘मामा’ ने राज्य की बहनों को एक राखी गिफ्ट भी दिया है।

राखी के लिए 250 रुपए

सीएम शिवराज ने कहा, मैं आज… अभी इसी क्षण सिंगल क्लिक से तुम्हारे खाते में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूं, जिससे तुम राखी अच्छे से मना सको। 10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में फिर 1000 रुपए डाले जाएंगे और अक्टूबर से आपके खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे।’ यानी इस महीने ‘लाडली बहनों’ को एक हजार और ढाई सौ (राखी के लिए) कुल 1250 रुपए मिलेंगे। वहीं ‘मामा’ ने ऐलान करते हुए कहा कि अक्टूबर से हर महीने अब 1250 रुपए मिलेंगे।

बिजली बिल 100 रुपए

सीएम शिवराज ने कहा, ‘मेरी बहनों ने मुझसे कहा कि भैया बिजली की बिल बहुत आ रहे हैं। तो सुनो मेरी बहनों… आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। मैं उनकी व्यवस्था करूंगा। सितंबर में बढ़े हुए बिल जीरो हो जाएंगे। और उसके बाद गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपए आए, इसका इंतजाम किया जाएगा।’

सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण

सीएम शिवराज ने ‘लाडली बहना सम्मेलन’ में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘मेरी बहनों और बेटियों, हम ये भी फैसला कर रहे हैं… सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी।’

सीएम आवास योजना का ऐलान

सीएम शिवराज ने कहा, ‘जिन बहनों के पास रहने की जमीन नहीं है उनको सरकार फ्री में प्लॉट देगी। शहर में हमने बहुत जमीन माफियाओं से छुड़ाई है। उस जमीन पर गरीबों के मकान बनाएंगे। और वो घर बहनों के नाम पर किए जाएंगे। जिनके प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम रह गए उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना बना कर मकान का इंतजाम किया जाएगा।’

450 में रसोई गैस

‘मामा’ ने प्रोग्राम में आगे कहा, ‘सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। और उसका बाद मैं परमानेंट व्यवस्था बनाऊंगा ताकि महंगी गैस हमें परेशान न करे।’ सीएम शिवराज ने ‘फूलों का तारों का सबका कहना है’ गीत गाते हुए कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं पर फूलों की वर्षा की। साथ ही सीएम ने महिलाओं से राखी बंधवाई।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love