मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सितंबर से खाते में अतिरिक्त डाले जाएंगे 41814 रूपए

3 Min Read
खबर शेयर करें

MP: मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी की लहर आपका वेतन सहित महंगाई भत्ते में लाभ मिलेगा, इस बार मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को DA के साथ-साथ वेतन लाभ भी देगी मध्यप्रदेश सरकार, इस बार अगस्त के वेतन का लाभ सितंबर महीने में उनके खाते में वेतन वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी। इस प्रकार से कर्मचारियों के वेतन में 14000 तक की बढ़ोतरी निश्चित है, इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं, सोमवार देर रात तक हुए कैबिनेट की बैठक में जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों के वेतन में 15000 से 17000 रुपए तक की बढ़ोतरी निश्चित की गई है।

सातवें वेतन की घोषणा जारी

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा पंचायत सचिवों के लिए तोहफा सरकार द्वारा उनके सातवें वेतन सम्मान की घोषणा कर दी गई है, वेतनमान के साथ-साथ उनके महंगाई भत्ते में भी वृद्धि कर दी जाएगी, इसका लाभ कर्मचारियों को सितंबर माह से मिलेगा।

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि

मध्यप्रदेश सरकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कर्मचारियों को वेतनमान के साथ-साथ महंगाई भत्ते में भी वृद्धि की गई है, मध्यप्रदेश में 21110 पंचायत सचिवों के अगस्त महीने में सातवें वेतन का लाभ मिलेगा अभी तक प्रदेश के सचिवों वह महंगाई भत्ता मिलकर 34632 रुपए वेतन प्राप्त हो रहा था, लेकिन अब वर्तमान में इस राशि को बढ़ाकर 41814 रुपए कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में बहुत लंबे समय से पंचायत सचिव सातवें वेतन की मांग कर रहे थे, पंचायत सचिव की वेतनमान मांग को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार कर दिया है, मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार राज्य में 23012 पंचायतें हैं, जिसमें की 21110 पंचायत सचिव कार्य कर रहे हैं, 11 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसके लिए घोषणा कर दी थी, इसके अनुसार सातवें वेतन की सूची बनाई गई है।

कितना बढ़ सकता है वेतन

मध्यप्रदेश सरकार ने वेतनमान बढ़ोतरी को तीन श्रेणी में विभाजित किया है, इसके लिए पहली श्रेणी में 102 पंचायत सचिव आएंगे इनको पहले पहले के जैसे 10000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा इसके अलावा अन्य 743 सचिवों को 33120 रुपए वेतनमान महंगाई भत्ते सहित उपलब्ध होंगे इसके वेतन में लगभग 13000 से ज्यादा की बढ़ोतरी को देखा जाएगा इनका वर्तमान में वेतन 19313 रुपए है इस प्रकार 270 पंचायत सचिवों का मासिक वेतन में 34632 रुपए से 41814 तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।