प्याज के दाम गिरने से किसान हुए परेशान, सरकार हटा सकती है निर्यात पर लगा प्रतिबंध

2 Min Read
खबर शेयर करें

प्याज के दामों में आज अचानक गिरावट देखने को मिली है जबकि वही बात करें कल के बाजारों की बात करें तो भाव में काफी तेजी देखने को मिली थी और आज अचानक से प्याज के भाव में कमी देखने को मिली है जिस वजह से किसान बहुत ही परेशान है वही समस्या से जूझ रहे हैं कि फसल को मंडी में लाने के बाद भाव ऐसा मिलता है तो किसी किसी किसान का लाने ले जाने का भाड़ा अधिक हो जाता है जिस कारण उन्हें कम भाव में भी प्याज को बेचना पड़ रहा है इस भाव के अचानक उतार-चढ़ाव से सभी किसान परेशान है

मंदसौर मंडी मंदसौर मंडी में प्याज की भाव के कल के भाव देखें चाहे तो अधिकतम ₹2000 प्रति कुंतल तक पहुंचे थे और वही आज भाव अचानक से ₹1500 प्रति कुंतल अधिकतम रह चुके हैं और आज अचानक भाव के काम होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि अत्यधिक मात्रा में प्याज Kisan मंडी में लेकर आ गए हैं की वजह से भाव में यह गिरावट देखने को मिल रही है

आज मंदसौर मंडी में अत्यधिक मात्रा में प्याज की आवक देखने को मिली है और आवक भी एक कारण हो सकता है भाव की कमी का अब देखना यह है कि यह बाजार यही तक बना रहता है या वापस से बढ़ोतरी की ओर जाएगा

मंदसौर मंडी लहसुन के आज के भाव

मंदसौर मंडी में लहसुन के भाव की आज बात करें तो अधिकतम भाव ₹28000 प्रति कुंतल तक अच्छी से अच्छी क्वालिटी रही है वही कल के बाजारों की बात करें तो मंदसौर मंडी में लहसुन कल 26000 रुपए अधिकतम भाव रहा था कल और आज में लहसुन के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है वही प्याज में अचानक गिरावट देखने को मिली है

देखिए प्याज और लहसुन के भाव वीडियो के माध्यम से


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।