PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए सूर्योदय से पहले आई बड़ी खुशखबरी, सरकार देगी 12,500 रूपए

PM Kisan Yojana 2023: देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पीएम मोदी ने 14वीं किस्त (pm kisan 14th installment) ट्रांसफर करने से ठीक 3 दिन पहले ट्वीट करके एक खास जानकारी दी है. देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 3 दिन बाद पीएम मोदी (Pm modi) 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसपर करेंगे. पीएम किसान योजना ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में इस बारे में जानकारी दी है।

आर्थिक रूप से सशक्त होंगे किसान

पीएम मोदी ने कहा है कि पीएम किसान योजना का संकल्प, हर किसान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का है. पीएम मोदी 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे. यह पैसा 27 जुलाई को सुबह 11 बजे, सीकर राजस्थान से ट्रांसफर किया जाएगा।

DBT के जरिए ट्रांसफर होगा पैसा

पीएम किसान के ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 14वीं किस्त #DBT के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://pmevents.ncog.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

इन किसानों को मिलेंगे 12,500 रुपये

अब राज्य सरकार (State Government) ने भी किसानों को 6500 रुपये देने का फैसला लिया है. यानी अब से किसानों को सालाना 12500 रुपये का फायदा मिलेगा, लेकिन 6500 रुपये का फायदा कुछ ही किसानों को मिलेगा. बिहार सरकार ने किसानों के लिए यह फैसला लिया है. राज्य सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रति एकड़ 6500 रुपये देने का फैसला लिया है. जैविक कोरिडोर योजना (Organic Corridor Scheme) के तहत यह पैसा किसानों को मिलेगा।

कैसे करा सकते हैं ई-केवाईसी

>> पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
>> वेबसाइट की दाईं तरफ e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> अब आपको आधार नंबर दर्ज करें।
>> इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे एंटर करें।
>> इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।
>> अब आपकी e-KYC पूरा हो जाएगा।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love