Petrol Diesel Price Today: इस साल पेट्रोल डीजल के भाव में आएगी गिरावट, देखिए कहां तक गिरेंगे भाव और आज के ताजा भाव

2 Min Read
खबर शेयर करें

पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम कंपनियां इसको लेकर जल्द फैसला ले सकती हैं। CNBC Awaaz की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की जा सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोलियम कंपनियों ने अपना नुकसान लगभग रिकवर कर लिया है। OMCs चाहे तो वो दामों में कटौती कर सकती है क्योंकि उनके पास दाम कम करने के लिए रूम मौजूद है। OMCs के लिए पिछला क्वार्टर काफी अच्छा गया है उम्मीद है की अगला क्वार्टर भी अच्छा रहेगा।

क्या हैं कंपनियों की प्रतिक्रिया

तेल कंपनियों का कहना है कि उत्पादन को लेकर अभी हमें फैसला लेना है. हम वेट एंड वॉच की स्थिति बनाए हुए हैं. हमारे लिए बीती तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे हैं, बावजूद हमारा पुराना घाटा काफी ज्यादा है।IOC की बात करें तो उनका कुल संचित घाटा 78 हजार करोड़ रुपये का है।‌ वर्तमान में पूरी इंडस्ट्री के घाटे के बात करें तो ये करीब 1.64 लाख करोड़ रुपये का रहा है।

1 साल से नहीं बदले दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते एक साल के कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. कीमतें एक साल से स्थिर हैं. इसको लेकर लगातार बोला जा रहा था कि क्रूड की कीमतों में गिरावट के बाद भी तेल कंपनियां दामों में कोई कमी नहीं की है।

कैसे पता करें अपने शहर के दाम

आप भी एक मैसेज करके अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए आपको RSP और अपने शहर के कोड को लिखना होगा।ये मैसेज आपको 922499229 पर भेजना होगा. इसके अलावा आप IOCLकी वेबसाइट पर जाकर भी दामों को चेक कर सकते हैं।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।