MP बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से चेक करें रिजल्ट, देखें टॉपरों की सूची

2 Min Read
खबर शेयर करें

MP Board Result Direct link: मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी हो गया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार दोपहर 12.30 बजे भोपाल स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया। नीचे दी गई लिंक से विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023-

Direct Link- mpresults.nic.in

यहां रोल नंबर डालें

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023-

Direct Link-mpbse.nic.in , mpresults.nic.in

यहां रोल नंबर डालें

MP Board Result 2023 Live: mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in www.mpresults.nic.inhttps://mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।

इसके अलावा 56263 नंबर पर SMS से भी रिजल्ट मिल जाएगा।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया था। हालांकि इस वर्ष नतीजों की घोषणा में करीब एक माह की देरी हुई है। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 72.72 फीसदी रहा था।

इंदौर के मृदुल पाल बने 10th टॉपर, देखें पूरे प्रदेश की मेरिट लिस्ट

http://mpresults.nic.in/mpbse/hsc10_2023/MERIT/Merit_10th_2023.pdf

यहां देखें बैतूल जिले की मेरिट लिस्ट

photo1684998681 e1684998949322

छिंदवाड़ा की मौली नेमा बनी 12th टॉपर, देखें पूरे प्रदेश की मेरिट लिस्ट

http://mpresults.nic.in/mpbse/HSSC12_23/MERIT/MP-Merit12-2023.pdf

यहां देखें बैतूल जिले की मेरिट लिस्ट

photo1684998688 e1684998981147

खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।