मौसम समाचार 202%: मध्यप्रदेश के कई जिलों में कल धमाकेदार बारिश का अलर्ट, देखें कहां कहां होंगी बारिश

2 Min Read
खबर शेयर करें

देशभर में बदलते मौसम के बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में धुआंधार बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। इसी के साथ कुछ राज्यों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का येलोअलर्ट भी जारी किया गया हैं। दरअसल अगले 24 घंटो में कई राज्यों के मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आंधी तूफान और बारिश की भविष्यवाणी कर दी गई है।

कई जिलों में यलो एलर्ट

बताया जा रहा है कि सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में भारी बारिश होगी. इसी के साथ गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, जिलों के साथ-साथ शहडोल रीवा संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे है। मौसम विभाग का अनुमान अब बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही प्रदेश में 35 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान बना रहेगा।

गौरतलब है कि असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, राजधानी दिल्ली समेत उत्तराखंड हिमाचल आदि राज्य में भी बरसात की हलचल प्रारंभ हो गई है। बरसात की हलचल शुरू होने के साथ ही मानसूनी बरसात का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एक सप्ताह तक कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।