किसानों के लिए सुबह होते ही आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किसानों के खाते में आ रहें इतने पैसे

3 Min Read
खबर शेयर करें

मोदी सरकार किसानों पर काफी मेहरबान होने जा रही है। दरअसल सरकार ने किसानों के लिए काफी बड़ी खबर सुना दी है। ये खबर उन किसान भाईयों के लिए बेहद खास हो सकती है जो कि पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। बता दें सरकार 30 जून 2023 तक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है लेकिन अब आपको बता दें कि किस दिन आपके खाते में ये पैसा आ सकता है। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार बहुत ही जल्द किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है।

खबरों के मुताबिक सरकार आने वाले महीने जुलाई में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफ कर सकती है। फिलहाल इसकी अभी तक कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई महीने के पहले हफ्ते में ये पैसा किसानों के खाते में आ सकता है। दरअसल पीएम मोदी की विदेश यात्रा होने की वजह से इसमें थोड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है।

हर साल ट्रांसफर किए जाते हैं 6 हजार रुपये

बता दें सरकार की ओर से किसानों को हर साल 6 हजार रुपये आर्थिक मदद दी जाती है। ये पैसा 3 किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इसकी पहली किस्त अप्रैल महीने में, दूसरी किस्त अगस्त से नवबंर तक और तीसरी किस्त दिसंबर से लेकर के मार्च के बीच में ट्रांसफर कर दी जाती है।

फरवरी में ट्रांसफर हुई थी 13वीं किस्त

बता दें सरकार ने 27 फरवरी को 13 वीं जारी की थी। इस किस्त के तहत 16 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई है। जिसका लाभ देश के करीब 8 करोड़ से भी अधिक किसानों को मिला है। इसके अलावा सरकार ने बताया है कि जिन किसानों ने अब तक EYC नहीं कराई होगी। उनके खाते में 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।

कैसे कर सकते हैं E-KYC

  • पीएम किसान स्कीम की ऑफिशयल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद दाहिनें तरफ e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसमें आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपकी ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा।

खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।