Kisan news :केंद्र सरकार की इस स्कीम से मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन,

3 Min Read
खबर शेयर करें

AIF Scheme: PM Kisan कार्यक्रम में शामिल कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत किसानों, कृषि सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों, कृषि उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है.

क्या कृषि अवसंरचना कोष योजना
कृषि अवसंरचना कोष योजना की शुरुआत 2 जुलाई 2020 को हुई. इसका मकसद फसल कटाई के बाद उपज का प्रबंधन, खेती के बुनियादी ढांचे में सुधार और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों को लॉन्च करना है. इस योजना को पीएम-किसान कार्यक्रम के तहत सूचीबद्ध किया गया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य है किसानों के लिए मध्यम अवधि के लोन की व्यवस्था करना. बता दें कि इस स्कीम में क्रेडिट गारंटी और 3% ब्याज सबवेंशन 7 साल की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाता है. 
 
इन कामों के लिए मिलेगा लोन


एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम (AIF Scheme) के तहत फसल कटाई के बाद उपज के प्रबंधन से जुड़े काम, उपज की ई-मार्केटिंग प्लेटफॉर्म, वेयरहाउस, पैकिंग हाउस, टेस्टिंग यूनिट्स, ग्रेडिंग यूनिट्स, कोल्ड चेन, रसद सुविधाएं और बाकी सभी सेवाएं भी शामिल है. इसके अलावा जैविक इनपुट उत्पादन, जैव उत्पादन यूनिट्स, स्मार्ट कृषि के लिए बुनियादी ढांचा और निर्यात समूहों से जुड़े कार्यों के लिए भी कृषि अवसंरचना कोष के तहत लोन का प्रावधान है. सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के लिए इन स्कीम के तहत लोन दिया जाता है. 

कौन ले सकते है लोन
पीएम किसान कार्यक्रम में शामिल एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत बैंक और वित्तीय संस्थाओं से क्रेडिट लिंक की सुविधा मिलती है. जिन लोगों को इन स्कीम का लाभ मिल सकता है, इनमें प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS), मार्केटिंग सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों (FPO), स्वयं सहायता समूह (SHC) को कर्ज के तौर पर 2 करोड़ तक का लोन दिया जाता है. इनके अलावा, सहकारी समितियां, कृषि-उद्यमी, स्टार्टअप और केंद्रीय-राज्य एजेंसी और स्थानीय निकाय के इस कार्यक्रम के तहत किसान भी कृषि कार्यों के लिए कर्ज लेने के हकदार होते हैं. 

कैसे मिलता है लोन


कृषि अवसंरचना कोष स्कीम के तहत लोन देने वाली संस्थाओं में बैंक से लेकर नाबार्ड (NABARD) जैसे वित्तीय संस्थान शामिल हैं, जो निगरानी समितियों, पीएमयू के परामर्श और परियोजनाओं का प्रीव्यू करके उधारकर्ता कै वेरिफिकेशन करती हैं, जिससे बैड लोन का जोखिम ना रहे. इस योजना का लाभ लेकर कृषि को बिजनेस में बदलने के लिए अधिक https://agriinfra.dac.gov.in/पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा, अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करके भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

source by – apbnews

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *