Kisan News: ककड़ी की खेती कर आसानी से कमाएं लाखों का मुनाफा, देखें कैसे मालामाल हो रहे किसान

3 Min Read
खबर शेयर करें

Mp news: बाजार में ककड़ी की मांग हर मौसम में बनी हुई है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के किसान ककड़ी की खेती कर भारी मुनाफा कमा रहे है। यह ककड़ी देशभर में प्रसिद्ध हों रही है। किसान एक हेक्टेयर में 200 क्विंटल ककड़ी की उपज कर मात्र 100 दिनों में 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे है।
मध्य प्रदेश का राजगढ़ ककड़ी की खेती का हब बनता जा रहा है। जिले में तकरीबन 400 हेक्टेयर में इसकी खेती करी जा रही है। एवम् सालाना 1 करोड़ 60 लाख रुपये की फसल बेची जा रही है।

1 हेक्टेयर में एक बार मे ही 20 क्विंटल की उपज

आप 1 हेक्टेयर में ककड़ी की फसल लगा कर 200 क्विंटल की पैदावार प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार 100 दिनों में उन्हें तकरीबन 4 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं। राजगढ़ जिले के किसान जगन्नाथ बताते हैं कि उन्होंने एक बीघे में खीरा-ककड़ी की फसल लगाईं और उन्हें 200 क्विंटल की पैदावार हुई है। यह फसल 60 से 70 दिनों के कम समय में आ जाती है। बाजार में ककड़ी की मांग बढ़ने से किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है।

ककड़ी खाने के फायदे

गर्मियों में ककड़ी खाने के अनगिनत फायदे हैं। इसमें काफी फाइबर पाया जाता हैं। बहुत सारे विटामिन, मिनरल्स होते हैं। इससे कैलोरी कम होती है।ककड़ी में विटामिन B, C, कोपर, मैग्नीशियम, विटामिन K पाया जाता है, यह डाइजेशन के लिए फायदेमंद है। यह चेहरे के ग्लो को बढ़ाने में मदद करती है।साथ ही आपकी बॉडी के यूरिक एसिड को किडनी के माध्यम से कम करने का प्रयास करती है।

किसानों को हो रहा मुनाफा

राजगढ़ जिले के किसानों ने बताया कि ककड़ी की खेती से कम समय में ज्यादा फायदा होता है। 2 महीने में फसल तैयार हो जाती हैऔर गर्मी के चलते ककड़ी की मांगी बड़ रही है। गरमी में ककड़ी खाना सेहत के लिए एक होता है। इससे बाजार में मांग बड़ रही हैं और किसन कम समाय में अधिक पैदावार कर अच्छी कीमत और बेच अच्छा मुनाफा कमा रहे है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।