इंदौर मंडी में गेहूं के भाव में अचानक तेजी देखने को मिली है गेहूं के भाव आखिरी दिन 2800 को उच्चतम रहे थे वही आज की भाव की बात करें तो आज के भाव 3300 रुपए प्रति कुंतल रहे हैं भाव की अचानक तेजी का कारण एक यह भी हो सकता है कि मंडी का बीच में अवकाश था और वही सोयाबीन के भाव की बात करें तो ₹100 की गिरावट देखने को मिली है प्रति कुंटल पर और सरसों के भाव की बात करें तो सरसों के भाव में भी 500 से ₹600 प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है चलिए देखते हैं इंदौर मंडी में बिकने वाले सभी जिंसों के भाव न्यूनतम से लेकर अधिकतम क्या रहे हैं
Indore mandi bhav today

इंदौर मंडी

