
इंदौर मंडी भाव: नमस्कार किसान भाइयों, आज हम आपको मध्यप्रदेश की इंदौर मंडी की सभी फसलों की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको प्रदान करेंगे। इंदौर मंडी की बात की जाएं तो यहां रोजाना हजारों की संख्या में प्याज की आवक होती है। रविवार के अवकाश के बाद ही इंदौर मंडी में प्याज की आवक तेज हो गई और प्याज के भाव में रिकॉर्ड तोड़ते जी भी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें:- सरकार ने किसानों के लिए GM सरसों की खेती को दी मंजूरी, जल्द पढ़ें….
इंदौर मंडी में प्याज के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी,3100 रूपए प्रति क्विंटल पार बिकी यह क्वालिटी,देखें भाव
इंदौर मंडी भाव: इस पोस्ट में हम बात करेंगे इंदौर मंडी में प्याज की आवक और ताजा भाव। इंदौर मंडी में आज करीब 555 हजार कटे प्याज की आवक देखने को मिली है। वही देशी प्याज की बात करें तो देशी प्याज की सुपर क्वालिटी ₹2200 प्रति क्विंटल और नए प्याज की क्वालिटी 3100 रूपए प्रति क्विंटल के पार बिकी है। फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि प्याज के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है। प्याज के अलावा सोयाबीन और लहसुन के भाव में भी तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वी किस्त जारी कब होगी, देखें तारिख और अपना नाम
इसी प्रकार मध्यप्रदेश की सभी मंडियों और किसानों से संबंधित हर प्रकार की सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए kisanyojana.net के साथ बने रहे।
यह भी देखें:- रतलाम मंडी में 14001 रूपए प्रति क्विंटल बिका नया प्याज, किसान को माला पहनाकर हुई नीलामी, देखें विडियो

