Kisan News: किसानों के साथ खाद के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, ऐसे पता करें खाद असली है या नकली

Rate this post

कई बार नकली खाद किसान को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा देता है। इसलिए इसके नकली और असली की पहचान होनी चाहिए।खेतों के लिए मिटटी की उर्वरकता बेहद महत्वपूर्ण होती है. मिटटी अच्छी न होेने पर फसल अच्छी नहीं हो पाती है। बंजर भूमि में इन्हीं पोषक तत्वोें का अभाव होता है। ऐसे में किसान पोषक तत्वों की भरपाई के लिए खाद का प्रयोग करता है।

हर साल देश में लाखों टन खाद का इस्तेमाल फसलों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। केंद्र सरकार भी खरीद पर सब्सिडी देती है। वहीं, बाजार में भी कई तरह के खाद बिक रहे हैं. ऐसे में ये पहचानना भी जरूरी हो जाता है कि कौन सा खाद असली है और कौन सा नकली?

यूरिया

यूरिया देश मेें सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला खाद है. इसके दाने सफेद चमकदार और लगभग सामान शेप मेें होने चाहिए. पानी में पूरी तरह घुल जाता है। इस घोल को छूने पर ठंडे पन का अहसास होता है. तवे पर गर्म करनेे से ये पिघल जाता है। आंच तेज करने पर इसका कोई अवशेष नहीं बचता है।

पोटाश

सफेद कड़ाका इसकी पहचान होती है. इसका मिश्रण नमक और लाल मिर्च जैसा होता है। पोटाश के दानों को गर्म करने पर ये आपस में नहीं चिपकते हैं तो यही इसके असली होने की पहचान होती है। पानी में घोलने पर इसका लाल भाग पानी पर तैरने लगता है।

जिंक सल्फेट

दाने हल्के सफेद पीले और भूरे होते हैं. यह बेहद बारीक होता है. जिंक सल्फेट में मैगनीशियम सल्फेट मिलाया जाता है. हालांकि इसकी पहचान करना मुश्किल थोड़ा मुश्किल होता है. फिर भी डीएपी के घोल मे जिंक सल्फेट का घोल मिलाने पर थक्केदार घना अवशेष बनाया जाता है. वहीं, डीएपी के घोल में मैगनीशियम सल्फेट मिलाने पर ऐसा नहीं होता है।

डीएपी

डीएपी में तंबाकू की तरह चूना मिलाकर मलें. इसमें से इतनी तेज गंध आती है कि ब्रेन बर्दाश्त नहीं कर पाता है. वहीं, तेज आंच वाले तवे पर गर्म करने पर इसके दाने फूलने लगते हैं. इसके दाने कुछ कठोर, भूरे काले और बादामी रंग के होते हैं. यह नाखून से नोचने पर आसानी से टूटता नहीं है।

सुपर फास्फेट

सुपर फास्फेट को गर्म करने पर इसके दाने फूलने लगते हैं तो यह नकली है। यदि नहीं फूलना ही इसके असली होने की पहचान है। इसके दाने कठोर, भूरे, काले और बादामी रंग के होते है। यह नाखूनों से भी नहीं टूटता है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now