Bijli Bill Maafi Yojana 2023: हर नागरिक का होंगा बिजली बिल माफ,इस राज्य के लोगों को मिल रहा योजना का लाभ

UP Bijli Bill Mafi Kab Hogi: 2 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ करने के लिए ek must samadhan yojana शुरू की है । इसका लाभ उन नागरिकों को मिलेगा जो “UP Bijli Bill Mafi Kab Hogi” इसके आने का इंतजार कर रहे थे। बिजली बिल की ताजा खबर UP today के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने सभी बिजली बिल बकायेदारों के लिए एक बार पुनः “ एकमुश्त समाधान योजना” ( OTS ) को शुरू करने के निर्देश दिए हैं । ऐसे में उन सभी नागरिकों को लाभ होगा जिनका बिजली बिल लंबे समय से बकाया था और उन पर बहुत ज्यादा ब्याज भी बन चुका था ।

बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा Ek Must Samadhan Yojana का लाभ

जिन नागरिकों को जानकारी नहीं है उन्हें बताना चाहते हैं ek must samadhan yojana के अंतर्गत बिजली बिल में छूट दी जाती है, यह योजना लंबे समय से चली आ रही है हर साल आती है । इस योजना को OTS भी कहते हैं, और इसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया जाता है। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ Online Website के माध्यम से दिया जाता है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने होते हैं जिसमें सिर्फ आपको Bijli Bill Check करना होता है और यदि आप का कनेक्शन ek must samadhan yojana के अंतर्गत आता है तो आपको छूट का विकल्प मिल जाएगा ।

बिजली बिल छूट पाने के लिए क्या करें

UP Bijli Bill Mafi का लाभ पाने के लिए वेबसाइट के माध्यम से अपना Bijli Bill Check करें, बिजली बिल चेक करने पर यदि आपको छूट का लाभ दिया जाएगा और कितनी छूट दी गई है यह वही पर जानकारी दिखाई दे जाएगी । उसके बाद बकाया बिजली बिल आपको जमा करना होगा इसे आप घर से भी मोबाइल से भी कर सकते हैं

बिजली बिल माफी योजना कैसे देखें?

✪ बिजली बिल माफी देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक uppcl.mpower.com और शहरी क्षेत्र के नागरिक uppclonline.com पर जाएं ।

✪ वेबसाइट पर Bijli Bill Check चेक करने के लिए अपना 12 अंकों का ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक और शहरी क्षेत्र के नागरिक 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर लिखें ।

✪ अब Bill Check करने पर आपके सामने बकाया बिजली बिल आ जाएगा ।

✪ अब आपका माफ हुआ बिजली बिल यानी ब्याज OTS के अंतर्गत दिखाई देगा, और आप खुद देख पाएंगे कि आपको कितना बिजली बिल माफी का लाभ मिला है ।

✪ इस प्रकार आप घर से ही अपना बिजली बिल माफी का लाभ उठा सकते हैं ।

यदि आपको बिजली बिल माफी से संबंधित कोई जानकारी चाहिए, या कोई प्रश्न है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं आपकी सहायता की जाएगी और इसी प्रकार बिजली बिल से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमेशा गूगल में सर्च करें Bijlibillpay.com और आप इस वेबसाइट पर आ जाएंगे।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love