नई लहसुन की क्वालिटी ने तोड़ा रिकॉर्ड ₹12200 प्रति कुंटल विकी देखें ऐसी है क्वालिटी

2 Min Read
खबर शेयर करें

मंदसौर मंडी में जहां एक और लहसुन की भारी आवक देखने को मिल रही है वही 28 तारीख को लहसुन की एक बेहतरीन क्वालिटी बिकी ₹12200 प्रति कुंटल मंदसौर मंडी में ऐसे तो भाव लहसुन का 2000 से लेकर 8000 तक है किंतु लहसुन की एक बेहतरीन क्वालिटी जो बॉक्स में लाई गई थी वह ₹12200 प्रति कुंटल बिकी और नहीं लहसुन में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ा साथ ही बात करें मंदसौर मंडी में लहसुन की आवक की तो अभी कुछ दिनों में आवक में अत्यधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है वही किसान दो 2 किलोमीटर की लंबी लाइनें लगाकर मंदसौर मंडी में लहसुन बेचने के लिए इंतजार कर रहे हैं इसी के साथ दो-तीन दिन का इंतजार करना पड़ता है यह काफी गंभीर परेशानी है

IMG 20230328 WA0050 1

इसी के साथ मंदसौर मंडी में गेहूं के भाव 15 100 से लेकर 2550 रुपए प्रति कुंतल तक चल रहे हैं और सोयाबीन के भाव चोपन ₹100 के आसपास बने हुए हैं अब देखना यह है कि चार-पांच दिन की मंडियों की छुट्टी के बाद भाव में क्या बदलाव आते हैं

मंदसौर मंडी अवकाश सूचना

कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति मंदसौर (म.प्र.)“अवकाश-सूचना”समस्त किसान बंधुओं, व्यापारी बंधुओं एवं समस्त कृत्यकारियों को सूचित किया जाता हैं कि दिनांक 29/03/2023 बुधवार को अष्ठमी,दिनांक 30/03/2023 श्री रामनवमी, दिनांक गुरुवार को 31/03/2023 शुक्रवार को वित्तीय वर्ष का अंतिम दिवस, दिनांक वर्ष का 01/04/2023 शनिवार को बैंकों की वार्षिक लेखाबंद, दिनांक 02/04/2023 को रविवार एवं दिनांक 04/04/2023 मंगलवार को महावीर जयंती व दिनांक 06/04/2023 गुरूवार को हनुमान जयंती, दिनांक 07/04/2023 शुक्रवार गुड फ्रायडे, दिनांक को 08/04/2023 को माह का द्वितीय शनिवार, दिनांक 09/04/2023 को रविवार होने से मंडी प्रांगण में नीलामी कार्य स्थगित रहेगा।अतः किसान बन्धु उक्त दिनांक को अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु नहींलावें ।

आज्ञा सेमण्डी प्रशासन, मंदसौर


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।