Flaxseed Rates: अलसी की आवक में होने लगीं बढ़ोतरी, देखिए प्रमुख मंडियों में आज के ताजा अलसी के भाव

1 Min Read
खबर शेयर करें

अलसी भाव: अलसी मुख्य रूप से आज के समय औषधीय फसल है, जिसका उपयोग रेशे आधारित उद्धोग और तेल के रूप मे काम मे लिया जाता है। अलसी समशीतोष्ण जलवाऊ फलती-फूलती है, जो मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक राज्यो मे उपजाई जाती है।

आज के अलसी मंडी भाव ( Alsi Mandi Bhav today )

अतर्रा मंडी – 5470/-

प्रतापगढ़ – अलसी – 4820/-

महोबा – यूपी – 5500/-

बबेरू मंडी यूपी – 6690/-

मंदसौर आलसी भाव – 4960/-

नीमच मंडी – 5390/-

कटनी एमपी मंडी – 5140/-

कर्वी मंडी अलसी – 5300/-

अमरावती मंडी महाराष्ट्र – 6700/-

महाराष्ट्र 6560/- के आस-पास

अलसी का उत्पादन कहाँ कहाँ होता है ?

देश मे मुख्यतः मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार, राजस्थान, ओडिशा, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जैसे राज्यों में अलसी का उत्पादन होता है। अलसी की बाजार में मांग अच्छी बनी रहती है जिससे किसानों और इससे आधारित उद्धोग धंधों मे अच्छे मुनाफा बना रहता है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।