अगर आपको 100 यूनिट तक फ्री बिजली लेनी है तों जरुरी है रजिस्ट्रेशन, लगेंगे महंगाई राहत कैंप,यह मिलेंगे लाभ

3 Min Read
खबर शेयर करें

कोटा में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे। इसे लेकर कोटा जिला प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली है। इसकी जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि 24 से 30 जून तक हर ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में दो दो दिन कैंप लगाए जाएंगे एवं मुख्य स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप भी लगाए जाएंगे। महंगाई राहत कैंप में 30 विभाग मिलकर अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा मोबाइल कैंप भी साथ चलेंगे।

कैंप में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का पंजीकरण तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 100 यूनिट निशुल्क बिजली देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया जाएगा। तब सौ यूनिट तक बिजली फ्री मिल सकेगी। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर पचास यूनिट फ्री बिजली का ही लाभ मिलेगा। कैम्प में कृषि उपभोक्ताओं को हर महीने दो हजार यूनिट निशुल्क बिजली के लिए पंजीकृत कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें फूड पैकेट कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना हेतु पंजीकरण एवं जॉब कार्ड दिए जाएंगे वहीं शहरी क्षेत्रों में राज्य सरकार की अनूठी पहल इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकरण कर जॉब कार्ड वितरित किए जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में हर माह न्यूनतम हजार रुपये पेंशन के लिए पंजीकरण कर संशोधित पीपीओ आर्डर भी वितरित किए जाएंगे। कैंप में पशुपालकों का भी पंजीकरण किया जाएगा जिसमें एक पशु की मृत्यु पर 40 हज़ार की राशि का बीमा प्रदान किया जाएगा पशुपालक अधिकतम दो गायें का बीमा इस योजना के तहत करा सकते हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी सेहत बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का भी रजिस्ट्रेशन होगा। लाभार्थियों को योजनाओं में पंजीकरण के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड या संशोधित स्वीकृत आदेश उपलब्ध कराए जाएंगे । उन्होंने बताया योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।