Soyabin Rates : सोयाबीन की कीमतों में 26 जनवरी से आएंगी तूफानी तेजी, देखिए सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट 

2 Min Read
खबर शेयर करें

Soyabean Rates : देश की इन मंडियो में सोयाबीन के भाव में 26 जनवरी के बाद आएगी जोरदार तेजी नया नियम लागू हमारे देश में 26 जनवरी के बाद सोयाबीन के भाव में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती है एक्सपर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि 26 जनवरी के बाद सोयाबीन के भाव में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती है तेजी मंदी की रिपोर्ट बात करेंगे लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं मध्य प्रदेश सोयाबीन प्लांट एवं सोयाबीन भाव के बारे में।

सोयाबीन के ताजा मंडी भाव देखिए ( Soyabin Mandi Bhav Today )

उज्जैन 4200 से 4900

ताल 4000 से 4700

शाजापुर 3900 से 4200

रतलाम 2900 से 5200

राजगढ़ 3900 से 4200

मंदसौर 4000 से 4700

खरगोन 4000 से 4800

जावरा 4200 से 5200

खंडवा 390 से 5100

जावरा 4000 से 5200

इंदौर 4000 से 4800

देवास 4000 से 4900

भोपाल 4000 से 4700

बेतूल 4000 से 4900

Soyabean Bhav Today : ऊपर आर्टिकल में हमने आपको मध्य प्रदेश सोयाबीन के कुछ भाव अपडेट किए हैं आपको जानकारी के लिए बता दे की आने वाले समय में क्या मध्यप्रदेश की कुछ मंडी में सोयाबीन की तेजी आ है एक्सपर्ट का मानना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में सोयाबीन के भाव में 200 से 400 तक की तेजी देखने को मिल सकती है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।