Soyabin Rate Report: पिछले कुछ दिनों से लगातार सोयाबीन के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। दो सप्ताह पहले की स्थिति देखी जाए तो सोयाबीन के भाव 7000 रूपए प्रति क्विंटल तक चल रहें थे वहीं आज सोयाबीन के भाव घटकर 5500 रूपए प्रति क्विंटल तक रह गए हैं। सोयाबीन के भाव में उतार चढाव के इस ग्राफ से हर व्यक्ति और किसानों को चिंता होने लगी है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि अब सोयाबीन के भाव कब बढ़ेंगे। इसके अलावा सोयाबीन के भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट से संबंधित सभी मुख्य बातें भी आपको बताई जाएगी।
Soyabin Rate Report: पिछले एक पखवाड़े में सोया रिफाइंड के भावो में काफी कमी आ गयी है इसके साथ अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में भी सोयाबीन के भावो पर भी दबाव देखने मिला है बताया जा रहा है की इस बार सोयाबीन का रकबा बढ़ा है बुवाई का रकबा बढ़ने से देश में सोयाबीन का उत्पादन करीब 120 लाख टन से अधिक होने की संभावना है इसके साथ साथ सरकार द्वारा खाद्य तेलों पर से स्टॉक सीमा भी हटा दी गयी है फिलहाल महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान की मंडियों में नए सोयाबीन की आवक करीब 5.50/6 लाख बोरी के करीब दैनिक हो रही है।
Kisan News:-केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों के भावो में कमी करने के लिए कच्चे पाम तेल, सोया तेल, सूर्यफूल तेल के आयात शुल्क को 2.5% कम करके 0% और उपकर घटाकर 5% तथा रिफाइंड तेल कर मुक्त आयात की समय सीमा बढाकर 31 दिसंबर तक किये जाने से सोया तेल के साथ साथ सोयाबीन में भी मंदी के संकेत दे दिए है अब वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में सोया तेल के साथ साथ सोयाबीन में तेजी की संभावना नहीं है।
सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट: अर्जेंटीना ब्राज़ील में सोयाबीन की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है, बुवाई के बाद अभी वहां पर फसलों को बारिश की जरूरत है, लेकिन बरसात के मौसम में बरसात तो होना ही है, अगर बारिश का आगे चलकर कोई अंदेशा नहीं है तो वहां के मौसम विभाग में किसानों को सोयाबीन लगाने की सलाह ही नहीं देते थे, लेकिन भारतीय सटोरिया अर्जेंटीना में बारिश नहीं हो रही है फसल को नुकसान हो जाएगा उत्पादन कम हो जाएगा ऐसी अफवाह फैलाकर सोयाबीन में तेजी लाने की कोशिश करेंगे, जबतक भारत सरकार खाद्य तेल पर आयात शुल्क नहीं लगाती है और सोयाबीन मील(DOC) का आयात बंद नहीं करती है तबतक सोयाबीन में तेजी नहीं आएगी, अफवाहों पर ध्यान ना दें, रेगुलर ट्रेडिंग में 6 से 7 दिन के हिसाब से व्यापार कीजिए ₹100 से ₹150 का मुनाफा मिलता रहेगा।

