बंपर सब्सिडी , 3kw से लेकर 10kw सोलर पैनल लगाने पर मिल रही है , ऐसे करें आवेदन

5 Min Read
खबर शेयर करें

Solar Rooftop Yojana 2023: PM फ्री सोलर पैनल योजना आवेदन डायरेक्ट लिंक बढ़ते हुए बिजली के बिल और बिजली की बढ़ती खपत से हम सब परेशान हो चुके हैं । जिस स्पीड से बिजली का मीटर भागता है उतनी ही स्पीड से हमारा बिल भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है

बिजली का उत्पादन इतना नहीं है जितना कि भारत में इसकी खपत है ।इसी बात का ध्यान रखते हुए सरकार एक नई योजना लेकर आई है यह योजना है  Solar Rooftop Yojana इस स्कीम के अंतर्गत आप अपने घरों में सोलर पैनल लगा सकते हैं । यह सोलर पैनल लगाने पर सरकार आपको बंपर सब्सिडी ऑफर कर रही है। हर महीने अतिरिक्त बिजली का बिल हमारे बजट को डावाँडोल कर देता है। इसी से आजादी दिलाने के लिए सरकार ने इस स्कीम को क्रियान्वित किया है।

आप अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने हर घर के लिए सोलर रूफटॉप स्कीम शुरू की है

जिससे बिजली की खपत बहुत कम हो जाएंगी और आपको बिजली के बिल से काफी हद तक आजादी मिल जाएगी। स्कीम के अंतर्गत आप अपने घर में 3 kw तक का सोलर पैनल इंस्टॉल कर सकते हैं। सोलर पैनल लगाने पर सरकार आपको बिजली बिल में 40% तक की सब्सिडी देगी  

Solar Rooftop Yojana 2023

3kw  से लेकर 10 kw तक सोलर पैनल लगाने पर आपको 20% तक की सब्सिडी सरकार उपलब्ध कराएगी । सरकार ने बताया है कि यह योजना बिजली खपत को कम करने तथा लोगों को बिजली के बिल से मुक्त करने के लिए शुरू की गई है । इस योजना का एकमात्र उद्देश्य यह है कि घरों में ,व्यवसाई संगठनों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना । इससे फायदा यह होगा कि ऊर्जा का एक ऐसा वैकल्पिक स्रोत काम में लाया जाएगा जिससे फ्यूल डीजल इलेक्ट्रिसिटी इत्यादि पर निर्भरता कम हो जाएगी और ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन भी कम हो जाएगा।

Solar Rooftop Yojana का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको आकलन करना होगा कि आपको कितने पावर का सोलर पैनल जरूरी है। इसके बाद ही आप अपने घर पर सोलर रूफटॉप लगा सकते हैं। इसके लिए सरकार आप को वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है । 

रूफटॉप सिस्टम द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त सौर ऊर्जा को वापस ग्रेड में फीड करने और उपभोक्ता के खाते में जमा करने की सुविधा भी इस योजना में मिलती है। जिसकी वजह से उपभोक्ता के बिजली बिल में अकल्पनीय कमी आ सकती है ।

इससे सरकार यह अंदाजा लगा रही है कि रोजगार पैदा होने तथा पारंपरिक ऊर्जा स्रोत पर निर्भरता कम होने और जलवायु परिवर्तन जैसे दुष्प्रभाव कम होने की उम्मीद है 

सरकार ने अपनी वेबसाइट में बताया है की निजी परिसर के लिए अनुदान कितना होगा: 

  •  1 से 2 किलोवाट ₹43140 65%
  • 2 से 3 किलो वाट ₹42020 65%
  •  3 से 10 किलोवाट ₹40951 45%
  •  1 किलोवाट ₹40923 65% 

सरकार ने यह भी अंदेशा जताया है कि 2023 में इस योजना में और भी प्रोत्साहन राशि और सब्सिडी शामिल हो सकती है।

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर विजिट करना होगा । 
  • इसके बाद अपना राज्य चुनना होगा ।
  • उसके पश्चात ऑनलाइन ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और अपनी सारी जरूरी जानकारी फॉर्म में भरनी होगी ।
  •  मांगे दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करनी होगी ।
  • सके पश्चात आपको अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है ।

इस तरह आप Solar Rooftop Yojana योजना का लाभ उठा सकते हैं । सरकार ने योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी आसान रखी है ताकि आवेदक को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े

source by – sscnr


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।