Sarso Rates: सरसों की कीमतों में लगातार तेजी आने की वजह और ताजा भाव जाने, देखिए आगे का क्या रहेगा माहौल

सरसों के दाम लगातार क्यों बढ़ रहे है आइए जानते हैं बड़ी वजह. देखे आज के ताजा सरसो मंडी भाव- किसान भाइयों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सरसों का भाव विदेशी बाजारों में तेजी मंदी के ऊपर निर्भर करता है कई दिनों से सरसों के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। क्योंकि विदेशी बाजारों में खाद्य तेल में आई तेजी के चलते हैं सरसों के भाव काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

सरसों का भाव

आइए जानते हैं आज की सरसों ताजा रिपोर्ट में क्या जानकारी है और सरसों के भाव कहां तक जा सकते हैं विदेशों में बात किया जाय तो मलेशिया के बाजारों में 5 दिन में 5 परसेंट तक उछाल देखने को मिला है इसके कारण सरसों के दाम में काफी तेजी देखी गई है किसान भाइयों को लग रहा है कि अभी वह सरसों बेचे या नही बेचे तो इस बात की कोई गुंजाइश नहीं है की दाम उपर जाएंगे या नीचे।

सरसो के दाम आज का (Sarso ka rate)

नीमच मंडी में सरसों का भाव 5023 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कोलकाता में सरसों का भाव 5103 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

आगरा शारदा मे सरसों का भाव 4985 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कामां मंडी में सरसों का भाव 5023 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

थराद मंडी मे सरसों का भाव 5320 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

सिवानी मंडी सरसों लेब भाव 5862 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

सिवानी मंडी में सरसों का भाव 5123 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

जोधपुर मंडी मे सरसों का भाव 5520 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

अलीगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5920 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

आगरा शमशाबाद / दिगनेर सरसों भाव 5862 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कुम्हेर मंडी में सरसों का भाव 5302 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

जयपुर मंडी में सरसों का भाव 5520 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

मंदसौर मंडी में सरसों का भाव 5023 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

आगरा मंडी मे सरसों का भाव 4985 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

विसनगर मंडी मे सरसों का भाव 5123 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

नदबई मंडी में सरसों का भाव 5410 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

लाखनी मंडी मे सरसों का भाव 4852 / 5562 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

बरवाला मंडी में सरसों का भाव 5120/5862 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कोटा मंडी में सरसों का भाव 4752/5852 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

पाटन मंडी में सरसों का भाव 5320/5863 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

केकरि मंडी मे सरसों का भाव 6023 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

पीडा मंडी में सरसों का भाव 5000/5600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

सुमेरपुर मंडी में सरसों का भाव 5862रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कोटा मंडी में सरसों का भाव 6230 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

नगर मंडी मे सरसों का भाव 5862 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

दीसा मंडी में सरसों का भाव 5000/5562 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

अशोकनगर मंडी में सरसों का भाव 5232/5563 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

गोयल कोटा ओपनिंग सरसों भाव 4895 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

गोयल कोटा सरसों भाव 5032 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

डीग मंडी मे सरसों का भाव 5623 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love