किसानों के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, 15 लाख को मिलेगा ‘PM Kisan’ का लाभ, खाते में आएंगे 4000 रुपए

3 Min Read
खबर शेयर करें

PM Kisan, CM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए किसानों को बड़े लाभ दिए जा सकते हैं। मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं 2024 में लोकसभा का भी चुनाव होना है। ऐसे में किसानों को साधने के लिए सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

15 लाख नए किसानों को PM kisan से जोड़ा जाएगा

मध्य प्रदेश में फरवरी 2024 तक 15 लाख नए किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि पानी की भी पात्रता होगी। नए नाम जोड़ने की कवायद भी तेज की जा चुकी है। माना जा रहा है कि इस काम को इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि अभी तक लाखों किसान ने पीएम किसान सम्मान निधि सहित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। वहीं अब 15 लाख अतिरिक्त किसानों को यह फायदा दिए जाने की तैयारी की गई है। 15 लाख किसानों के साथ जुड़ने के साथ ही किसानों की संख्या 95 लाख तक पहुंच सकती है।

इन किसानों को मिलेगी पात्रता

  • पीएम किसान सम्मान निधि के लिए फरवरी 2024 तक 15 किसानों के नाम जोड़े जाएंगे। जिनमें वैसे किसान शामिल रहेंगे जिन्होंने नई जमीन खरीदी है या जो उस जमीन पर खेती कर रहे हैं।
  • इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में वैसे किसानों के नाम जोड़े जाएंगे। जिन्होंने अपनी जेब से बेटों में जमीन का बंटवारा किया है और बेटे बंटवारे वाले जमीन पर खेती कर रहे हैं।

इन्हें मिलेगा लाभ

इस योजना के लिए तैयारी की गई है। उसके तहत योजना में पात्र कृषि भूमि धारकों के परिवार के चयन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। साथ ही पटवारियों द्वारा किसान परिवारों की सूची तैयार की जा रही है। इसे ग्राम सभा के समक्ष रखा जाएगा। ग्राम सभा से अनुमोदन मिलने के बाद किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

बता दे कि दोनों तरह के किसानों के लिए पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया जाएगा। साथ ही पीएम सम्मान निधि के तहत 2000 के 3 किस्तें किसानों के खाते में पहुंचेंगे। वहीं सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दो-दो हजार कर 2 किस्तें उपलब्ध करवाई जाएगी।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।