PM Mandhan Yojana : किसानों को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपए, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ 

4 Min Read
खबर शेयर करें

PM Kisan Mandhan Scheme : भारत के किसानों के लिए प्रधानमंत्री मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme) किसानों के PM मोदी की सरकार की तरफ से दिया जाना वाला गिफ्ट है। भारत सरकार की किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme) के तहत किसानों को हर साल 36 हजार रुपये मिलने की व्यवस्था है। आप भी विस्तार से जान लीजिए क्या है किसानों के लिए PM मोदी के गिफ्ट वाली प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme)।

क्या है पीएम किसान मानधन योजना

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसका लाभ सीधे तौर पर देश के आम किसानों को मिलता है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme) भी शामिल है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 60 वर्ष से ज्यादा के आयु के किसानों को 3 हजार रुपये महीने यानी 36,000 रुपये की वार्षिक पेंशन दी जाती है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme) के लिए किसानों को मात्र 55 रुपये देने होते हैं। जिसके बाद किसानों को 60 साल की उम्र पार करने के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन के तौर पर दिये जाते हैं। केन्द्र सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme) को शुरू किया था। चलिए जानते हैं किसान कैसे ले सकते है इस योजना का लाभ, और क्या है इस योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया?

जमा करने होंगे 55 से 200 रुपये

आपको बता दें कि केंद्र सरकार का उद्देश्य छोटे सीमांत किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाना था। 18 से लेकर 40 साल की उम्र तक के सभी किसान केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि अलग-अलग उम्र के पड़ाव के हिसाब से अलग-अलग प्रीमियम इस योजना का लाभ लेने के लिए भरना होता है। जो 55 रूपये से लेकर 200 रुपये तक होता है। 60 साल उम्र होने के बाद इस योजना में सूचीबद्ध किसानों को हर महीने पेंशन के तौर 3 हजार रुपये मिलते हैं। अगर इस योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी किसान की किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी को हर महीने इसकी आधी पेंशन यानी 1500 रुपये दिए जाते हैं।

ऐसे करना है अप्लाई

इस योजना के लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसानों को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद किसानों को लॉगिन करना होगा। इसके बाद योजना के लिए मांगी गई सभी जानकारी इसमें दर्ज करनी होगी। इसके बाद OTP जेनरेट पर क्लिक करने के बाद किसान द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP आने पर उसे दर्ज करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके अलावा पीएम किसान के लिए नामित नोडल अधिकारी के कार्यालय के जरिए आवेदन किए जा सकते हैं।

PM Kaushal Vikas Yojana : बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे प्रति महिने 8000 रूपए, ऐसे करें योजना का लाभ 

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को इस दिन मिलेंगे अगली किस्त के 1250 रूपए, जानिए पूरी जानकारी 


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *