प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी जाती है। ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है।अब तक किसानों के खाते में 13 किस्तें भेजी जा चुकी है. 14वीं किस्त 28 जुलाई को जारी की जानी है।
PM Kisan Yojana : बड़ा अपडेट
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है। 14वीं किस्त जारी होने पर अब सिर्फ 10 दिनों का वक्त बचा है।28 जुलाई को राजस्थान के नागौर में एक कार्यक्रम के दौरान 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे।
ऐसे लोगों के खाते में नहीं भेजी जाएगी 14वीं किस्त
किसान पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जाकर आप अपने आवेदन का स्टेटस भी देख सकते हैं। आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो। अगर आपने आवेदन करते वक्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती की है तो आपके खाते में 14वीं किस्त नहीं आएगी।हालांकि, किसानों के पास अभी भी वक्त है वे वेबसाइट पर जाकर योजना को लेकर अपना आवेदन स्टेशन जांचे।कोई भी जानकारी गलत पाए जाने पर तुरंत उसे दुरस्त कर लें।
अगर नहीं कराई ई-केवाईसी तो तुरंत करें ये काम
अगर आप पीएम किसान की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं, तो आपकी ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए। आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें।किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
किसान यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

