PM Awas Yojana : इन लोगों को मिल रहें 1 लाख 20 हजार रुपए, ऐसे उठाएं योजना का लाभ 

5 Min Read
खबर शेयर करें

देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाखों बेघर इंसान को अपना खुद का पक्का मकान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। वित्त मंत्रालय की ओर से 2024-25 के अंतर्गत 2 करोड़ से अधिक पक्का मकान बनवाने का विशेष बजट का प्रवधान किया गया है।

देश के कोने-कोने में रहने वाले प्रत्येक जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा सकें। पीएम आवास योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित की गई है। जिस आधार पर लाभार्थी को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थी अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या आवास विभाग के अधिकारी से संपर्क करके इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करवा सकते हैं।

PM Awas Yojana Apply Online

पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2024 भारत सरकार द्वारा शहरी ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक परिवारों को 1.22 करोड़ नए पक्के मकान निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। इस योजना का लाभ लाभार्थी परिवार को 31 दिसंबर 2024 तक अधिक से अधिक परिवारों को दी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करवाकर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोडना हैं ताकि वे निश्चिन्त होकर कमा खा सके एवं अपने परिवार के सदस्यों के बेहतरीन कल का सपना देख सके। ऐसे में जिन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है वे अगर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हैं तो अपने ग्राम पंचायत वहीं अगर शहरी क्षेत्र में रहने वाले हैं तो फिर नगर पालिका या नगर निगम के अधिकारी से संपर्क करके पीएम आवास योजना के अंतर्गत आनलाईन आवेदन करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता मापदंड

बीपीएल सूची में शामिल हो।

भारत का स्थाई निवासी हो।

आवेदक के पास पक्का मकान ना हो।

मनरेगा या ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो।

आवेदक का नाम राशनकार्ड लिस्ट में हो।

उम्र कम से कम 18 वर्ष हो।

आवेदक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल ना करते हो ना ही सरकारी पद या नौकरी में हों।

पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड

आवासीय प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

बीपीएल सूची

राशन कार्ड

मनरेगा जॉब कार्ड

ई श्रम रजिस्ट्रेशन नंबर

बैंक पासबुक

पासपोर्ट साइज फोटो

आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर

ज़मीन से संबंधित दस्तावेज।

पीएम आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में 1 लाख 30 हजार रुपए एवं शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवार को 2 लाख 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पीएम आवास योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाती है।‌ इसके अलावा पीएम आवास योजना के लाभार्थी को उज्जवला योजना का लाभ के साथ साथ पक्का शौचालय निर्माण के लिए अतिरिक्त 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता अलग से उपलब्ध करवाने का प्रवधान इस योजना के अंतर्गत है। इसके अलावा आम जनता के लिए चलाईं जा रही कई सारी अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर पीएम आवास योजना के लाभार्थी को दी जाती हैं।

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

अब होम पेज पर PM Awas Yojna New Registration वाले विकल्प पर क्लिक करें।

अब अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करके सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करें।

अब आवेदन फार्म ओपन होगा जहां लाभार्थी का नाम जिला प्रखंड ग्राम पंचायत इत्यादि जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।

अब सभी दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट करें।

इस तरह पीएम आवास योजना के अंतर्गत आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Dairy Farming Loan : पशुपालन के लिए मिल रहा 40 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे उठाएं लाभ 

Soyabin Rates : सोयाबीन मिलों की मांग में तेजी से बढ़े सोयाबीन के भाव, किसानों के चेहरे पर रौनक, देखें ताजा भाव 


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *