मालाबार नीम की खेती : 4 एकड़ में खेती करके आसानी से कमा सकते 50 लाख रुपये तक जानिए

4 Min Read
खबर शेयर करें

Malabar Neem Cultivation :- मालाबार नीम की खेती से बदल सकती आपकी किस्मत मात्र 4 एकड़ में खेती करके आसानी से कमा सकते 50 लाख रुपये तक जानिए। मालाबार नीम के पौधे 5 साल में ही इमारती लकड़ी देने लगते हैं। इन्हें ज्यादा खाद-पानी की जरूरत नहीं रहती है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे दूसरी फसलों के साथ भी लगाया जा सकता है। आज कल के इस अर्थयुग में बहुत से पढ़े लिखे लोग खेती की ओर रूख कर रहे हैं। अगर आप भी बेहद कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं, जो सिर्फ 5 साल के भीतर आपको मालामाल कर देगा

Malabar Neem Cultivation करके अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इन पेड़ों को फसलों के साथ भी लगा सकते हैं। जिससे आपको अतिरिक्त जमीन की जरूरत नहीं पड़ेगी । मालाबार नीम या गेलिया डबिया इस पेड़ को कई नाम से जाना जाता है। गेलियासी वनस्पति परिवार से उत्पन्न, मालाबार नीम यूकेलिएस की तरह तेजी से बढ़ता है। मालाबार नीम की खेती कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के किसान इस पेड़ की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।

मालाबार नीम का पेड़ सभी प्रकार की मिट्टी में लगता है

यह मालाबार नीम का पेड़ है जो साधारण नीम से थोड़ा अलग होता है।यह सभी प्रकार की मिट्टी में लगता है। इसकी खेती सभी तरह की मिट्टी में आसानी से की जा सकती है। इसके लिए ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती ये कम पानी में ही अच्छे से ग्रो कर सकते हैं।

मालाबार नीम की नर्सरी Malabar Neem की बुवाई के लिए मार्च और अप्रैल का महीना सबसे उपयुक्त माना गया है। नर्सरी में भी इसके पौधे तैयार कर इसकी खेती की जा सकती है। मालाबार का बीज नर्सरी में मार्च और अप्रैल के दौरान बोना सबसे अच्छा है। साफ और सूखे बीजों को खुली नर्सरी बेड में 5 सेंटीमीटर की दुरी पर ड्रिल की गई लाइनों में बोना चाहिए। रेत में बीज अंकुरित नहीं होते हैं इसलिए उन्हें मिट्टी और थ्ल्ड खाद के 2: 1 के अनुपात में या फिर 1: 1 अनुपात में मिलाकर लगाया जा सकता है।image 200मालाबार नीम की खेती से बदल सकती आपकी किस्मत मात्र 4 एकड़ में खेती करके आसानी से कमा सकते 50 लाख रुपये तक जानिएमालाबार नीम के प्रति एकड़ के लिए पेड़Malabar Neem के 4 एकड़ में 5000 पेड़ लगाए जा सकते हैं। जिसमें 2000 पेड़ खेत के बाहर वाली मेड़ पर और 3000 पेड़ खेत के अंदर मेड़ पर लगाए जा सकते हैं।image 198मालाबार नीम के पेड़ की ऊंचाईMalabar Neem के पौधों को लगाते ही 2 साल के भीतर 40 फुट तक ऊंचे हो जाते हैं। पांच साल में ही यह इमारती लकड़ी देने लायक हो जाते है। इसका पौधा एक साल में 08 फीट की ऊंचाई तक बढ़ता है। इसके पौधों में दीमक नहीं लगने की वजह से इसकी मांग ज्यादा है। इसकी लकड़ी प्लाईवुड उद्योग के लिए सबसे पसंदीदा प्रजाति मानी जाती है।मालाबार नीम की खेती से बदल सकती आपकी किस्मत मात्र 4 एकड़ में खेती करके आसानी से कमा सकते 50 लाख रुपये तक जानिए

Source by – betul media


खबर शेयर करें
TAGGED:
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *