8 करोड़ देशवासियों के लिए जरूरी खबर! पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

अगर आप पीएम किसान की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं, तो आपकी ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए. आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें. इसके अलावा आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो. वर्ना आप किस्त से वंचित रह सकते हैं.

8 करोड़ से ज्यादा किसान पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, किसानों के खाते में जुलाई महीने में कभी भी 2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर किए जा सकते हैं. दरअसल, किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी जाती है. ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है.

ई-केवाईसी है जरूरी

अगर आप पीएम किसान की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं, तो आपकी ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए. आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, जल्द ही करा लें. किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान योजना के लिए भूलेखों के सत्यापन की प्रकिया भी जारी है. किसान जल्द से जल्द अपने पास के कृषि कार्यालय कर भू-सत्यापन करा लें. ऐसा नहीं करने पर पीएम किसान योजना की राशि से आप वंचित रह सकते हैं.

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love