यूपी सरकार की ओर से किसानों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है। यूपी के इन 19 जिलों के किसानों को कर्ज माफी की सौगात दी गई है। आइए जानते है कैसा मिलेगा फायदा डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 19 जिलों के 33 हजार से ज्यादा किसानों को बड़ी सौगात दी है. सरकार की तरफ से किसानों का 190 करोड़ रुपये कर्ज माफ किया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा 19 जिलों के 33000 किसानों का 190 करोड़ रुपये कर्ज माफ किया जा रहा है।
कर्जमाफी को लेकर गजट जारी
वर्ष 2017 में सीएम योगी की सरकार बनने के बाद कैबिनेट में किसानों की कर्जमाफी का फैसला लिया गया था. जिसके तहत लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया था. उस दौरान जो भी किसान किसी कारण के चलते छूट गए थे. अब उन 33408 किसानों का भी 190 करोड़ रुपये का कर्जमाफ किया जाएगा. योगी सरकार ने इस बारे में गजट भी जारी कर दिया है।
किसानों के लिए राहत भरा फैसला
बता दें कि कभी बाढ़ तो कभी सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है. ऐसे में मुनाफा हासिल नहीं कर पाने की स्थिति में किसान कृषि कर्ज माफ नहीं कर पाते हैं. सरकार का कर्जमाफी का फैसला किसानों के लिए राहत लेकर आएगा. हालांकि, लोन लेने की अवधि वर्ष 2016 से पहले की होना चाहिए।

