पी सरकार ने फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग स्कीम शुरू की है। इस योजना तहत खेतों के चारों ओर सोलर फेंसिंग बाड़े को लगाने के लिए सरकार 60 फीसदी तक की सब्सिडी देगी।
यूपी में अक्सर आवारा जानवर फसलों को चर जाते हैं। जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए यूपी सरकार ने फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग स्कीम शुरू की है। इस योजना तहत खेतों के चारों ओर सोलर फेंसिंग बाड़े को लगाने के लिए सरकार 60 फीसदी तक की सब्सिडी देगी।
सोलर फेंसिंग बाड़े लगाने के बाद से छुट्टा या जंगली जानवर जैसे, नीलगाय, बंदर, सुअर समेत अन्य जानवर खेत में खड़ी फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। दरअसल बाड़े में 12 बोल्ट का करंट प्रवाहित होगा। इससे सिर्फ पशुओं को झटका लगेगा। कोई क्षति नहीं होगी। हल्के करंट के साथ सायरन की आवाज भी बजेगी। इसके योजना के लिए लघु सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत के हिसाब से 60 फीसदी या 1.43 लाख रुपये अनुदान के तौर पर मिलेंगे।
बता दें कि इस मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की शुरुआत पहले बुंदेलखंड से हुई थी लेकिन अब इसे पूरे राज्य में एक साथ लागू किया जाएगा। योजना के लिए प्रस्तावित बजट को 75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

