MCX Market Price: ग्वार के भाव ने आज फिर पकड़ी रफ्तार, देखिए आज के ताजा वायदा बाजार भाव

नमस्कार किसान साथियो आज का ग्वार का भाव 14 जून 2023 जानेगे , किसान मित्रो आज ग्वार के बाजार में हल्की तेजी वापिस देखने को मिली । किसान मित्रो ग्वार के भावो में गीरावट का दौर मौसमी वजह से माना जा रहा है । बिपर्जोय नामक तूफ़ान की वजह से ग्वार के भावो में गिरावट बताई जा रही है क्यूंकि 16 जून से राजस्थान में इसकी एंट्री होगी जिसके कारण बाजार में सेल्ल्लिंग जबरदस्त देखने को मिली । वही आज वापिस ग्वार के भाव में रिकोवेरी देख्गने को मिली हल्की बद्घट आज ग्वार के भावो में दर्ज की गयी ।

आज का ncdex ग्वार भाव ; ग्वार का वायदा बाजार भाव –
आज ग्वार का वायदा बजार सुबह खुला था 5,052.00 पर और शाम को 5,135.00+75.00(+1.48%) की तेजी के साथ बंद हुआ है जिसमे ग्वार के अंदर वापिस आज 75 रु की तेजी देखने को मिली जिसका असर हाजिर में भी देखने को मिली । आज मंडिया कल के मुकाबले वापिस आज 50 से 60 रु तेज रही है ।

ग्वार गम का भाव ncdex – आज ग्वार गम के वायदा भाव में भी आज अछि तेजी देखने को मिली है आज शाम को ग्वार गम वायदा भाव 9,953.00 पर +239.00 रु , +2.46% की तेजी के साथ बंद हुई है ।

आज का ग्वार का भाव 14 जून 2023 ; gawar ka bhav today

जैतसर मंडी ग्वार का भाव 13 जून 2023 – 5048 रु

करनपुर मंडी ग्वार का भाव – 5000 रु

विजयनगर ग्वार का भाव – 4950 रु

रावला ग्वार का भाव – 4850 रु

एलेनाबाद मंडी ग्वार का भाव – 4872 रु

आदमपुर ग्वार का भाव – 4990 रु

नोहर ग्वार का भाव – 5028 रु

सादुलपुर मंडी ग्वार का भाव -5080 रु

गंगानगर भाव ग्वार – 4970 रु

सिवानी मंडी ग्वार का भाव – 5130 रु

गजसिंहपुर मंडी का ग्वार भाव – 5020 रु

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love