बकरी पालन 2023: इन नस्लों की बकरियों को घर की छत पर भी पाल सकेंगे,एक लाख से अधिक में बिकेगी

3 Min Read
खबर शेयर करें

घर की छत पर भी पाल सकते है इस नस्लों की बकरी, 1 लाख से ज्यादा कीमत में बिकती है यह, जानिए। अभी के समय में सब नई नई तकनीक से खेती कर रहे है और लोगो का रुझान भी इस और बढ़ रहा है लोग खेती के बाद पशुपालन की ओर भी बढ़ रहे है भारत में मुर्गी पालन के बाद लोग बकरी पालन भी बड़े स्तर पर कर रहे हैं. कुछ बकरी पालन करने वाले लोग तोतापुरी व सिरोही नस्ल की बकरियों का पालन कर रहे हैं. आइये आपको बताते है इस नस्ल की बकरियों के बारे में खास जानकारी।

तोतापरी व सिरोही नस्ल की बकरी को आसानी से पाला जा सकता है

आपको बता दे की इस नस्ल की बकरी की डिमांड बाकि नस्ल की बकरी से ज्यादा होती है. इसे लोग घर के छत पर भी आसानी से पाल सकते हैं. अगर सिरोही व तोतापुरी की बात की जाए तो किसान को इस बात का ध्यान देना होगा बस इस नस्ल की बकरियों का कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है।

तोतापरी व सिरोही नस्ल की बकरी पालने की जानकारी

आपको बता दे की तोतापरी और सिरोही नस्ल की बकरी में कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है जैसे जहां वह बकरियों को रख रहा है. उस स्थान पर नमी न हो. क्योंकि इससे निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही वहीं भोजन में मिनरल मिक्चर, दाना के साथ हरा चारा देना चाहिए. वहीं जगह बदलने के साथ ही भोजन चेंज करते हैं. बाकि इस के पालन से काफी फायदा होता है. यह जहां रहती हैं. उस जगह की प्रति दिन चार से पांच बार सफाई करने की आवशयकता है।

तोतापरी और सिरोही बकरी से होता है इतना मुनाफा

मुनाफे की बात से पहले आपको बता दे की मिली जानकारी के मुताबिक तोतापुरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत करीब 48 हजार रुपए में आती है तथा इसकी डेढ़ साल के बाद कीमत करीब 1 लाख रुपए से अधिक है. वहीं सिरोही की ओरिजनल नस्ल की बकरी के पांच महीने के बच्चे को 40 हजार रुपए तक आती है .जिसकी एक किवंटल से ज्यादा वजन की कीमत लगभग 1 तक या इससे ज्यादा होता है. तो यह थी तोतापरी और सिरोही नस्ल की बकरी से जुडी कुछ जानकारी।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।