Rashan Card Yojana: राशनकार्ड में हाल ही में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा राशन

4 Min Read
खबर शेयर करें

Ration Card New Update: अगर आपके पास राशन कार्ड हैं और सरकार के द्वारा मिल रही योजना का लाभ उठा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरुरी हो सकती है। सरकार लगातार राशन कार्ड को जोड़ने का काम कर रही है। लेकिन अभी तक करोड़ो राशन कार्ड को आधार से जुड़ने का काम नहीं हुआ है। ऐसे में अगर आपके पास राशन कार्ड हैं और आपने अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो सरकार के द्वारा राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा। पहले सरकार ने इसकी आखिरी तारीख 31मार्च तय की थी लेकिन इसको बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।

बता दें कि अगर 30 जून से पहले अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपका राशन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा और आपको 1 जुलाई से मिलने वाला गंहू और चावल भी नही मिलने लगेगा। बता दें कि राशन कार्ड के रद्द होने के बाद आपका काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड सकता है। क्यों कि इसका इस्तेमाल कई जरुरी कामों के लिए किया जाता है।

30 जून तक करा लें ये जरुरी काम

बता दें कि आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करके सरकार एक शख्स को एक से ज्यादा राशन कार्ड पर रोक लगाएंगी। इसके बाद ऐसे लोगो की पहचान हो सकेगी जो कि इनकम ज्यादा होने के कारण राशन पाने के लिए अपात्र हैं इससे यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि पात्र लोगों को ही सब्सिडी वाली गैस या राशन मिले। ये दोनों ह चीजें डुप्लीकेट राशन कार्ड को खत्म करेंगी। ऐसे में अगर आपके द्वारा भी राशन कार्ड को अपडेट नहीं किया गया है तो इस काम को 30 जून से पहले जरुर करा लें।

ऐसे करें आधार को राशन कार्ड से लिंक

  • इसके लिए सबसे पहले PDS पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड नंबर पर वितरण को दर्ज करें।
  • इसके बाद कंटून्यू टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
    OTP सेट कर अपने राश कार्ड पर क्लिक करें।

ऑफलाइन कैसे करें लिंक

  • इसके लिए सबसे पहले परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ में राशन कार्ड की फोटो कॉपी साथ में लें।
  • इसके बाद अगर आपका आधार कार्ड बैंक खाते लिंक नहीं है तो पासबुक की फोटो कॉपी ले लें।
  • इसके बाद परिवार के मुखिया की फोटों लेकर राशन ऑफिस या फिर PDS ऑफिस या राशन की दुकान में जमा करा लें।
  • आधार डेटा के लिए जानकारी को अप्रूव करने के लिए आपको सेंसर पर फिंगर प्रिंट ID देने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद डिपार्टमेंट के दस्तावेज मिलने के बाद आपको SMS या फिर ईमेल के द्वारा सूचना दी जाएगी।
  • इसके बाद सारे दस्तावेजों से अगले प्रोसेस को पूरा किया जाएगा। इसके बाद राशन कार्ड और आधार कार्ड के लिंक होने पर आपकी सूचित किया जाएगा।

खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।