Kisan news:अब घर-घर शुरू हुई गेहूं की खरीद, बस एक फोन करने पर पहुंचेगी टीम, यह मूल्य हुआ तय

Rate this post

Up government:किसानों को अब अपना गेहूं बेंचने के लिए इधर-उधर भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। वजह, सरकार ने किसानों से घर-घर पहुंचकर खरीद करना शुरु किया है। सिर्फ एक फोन कॉल कीजिये और मोबाईल बैन आपके दरवाज़े पर कुछ ही समय में पहुँचेगी। इस बावत आरएफसी/अपर आयुक्त अनुज मलिक ने दिशा निर्देश जारी किया है।

गोरखपुर जनपद सहित मंडल के हर ब्लॉक में आवश्यकता के अनुसार ठेकेदारों को निर्धारित किया गया है। इनके पास फोन आते ही वे अपने बैन को लेकर किसान के घर पहुंचेंगे और गेहूं खरीद पूरी करेंगे। इतना ही नहीं, 48 घंटे के अंदर गेहूं के मूल्य का भुगतान सम्बन्धित किसन के बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा।

इतना मिल रहा मूल्य

सरकार ने इस बार किसानों के उत्पादित गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। गेहूं खरीद के लिए 152 क्रय केंद्रों बनाये गये हैं। इनके आलावा गांव-गांव घर-घर मोबाइल वैन के जरिए खरीददारी हो रही है।

गेहूं खरीद के लिए 152 क्रय केंद्रों के अलावा हर ब्लॉक में एक से दो ठेकेदार नियुक्त हैं। इनके जरिए जरूरत के हिसाब से गेहूं की खरीद मोबाइल बैन से की जा रही है।

like to read:-

*Moong MSP 2023: समर्थन मूल्य पर शुरू हुई मूंग की खरीदी, सरकार ने जारी किए निर्देश, देखें क्या मिल रहा भाव

*Sarso Rates Report: सरसों की दैनिक आवक पड़ी फीकी, भाव पर पड़ेगा असर, देखिए कब बढ़ेंगे भाव

*Soyabin Report: सोयाबीन के भाव 7000 पार जाने के संकेत, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ी मांग, एक्सपर्ट ने क्या कहा

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now