उज्जैन मंडी में लहसुन में जोरदार तेजी, 7600 रूपए प्रति क्विंटल पहुंची, देखें आज की ताजा दैनिक रिपोर्ट

1 Min Read
खबर शेयर करें

Ujjain Mandi Bhav today: कृषि उपज मंडी उज्जैन में आज लहसुन के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली है। उज्जैन मंडी में आज लहसुन की एक क्वालिटी का भाव 7600 रूपए प्रति क्विंटल तक रहीं हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कृषि उपज मंडी उज्जैन की सभी फसलों के ताजा न्यूनतम और अधिकतम भाव की जानकारी प्रदान करेंगे।

आज के उज्जैन मंडी भाव ( Ujjain Mandi Bhav Today )

गेंहू 2100 से 2300

सोयाबीन 4500 से 5300

डालर चना 5400 से 6100

अलसी 4200 से 4400

मसूर 4100 से 4200

लहसुन 5500 से 7600

ज्योति आलू 700 से 1000

चना 3500 से 4435

तिल्ली 7000 से 12860

इसी प्रकार रोजाना सभी मंडियों के ताजा भाव और किसानों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।