सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी बिटिया तो फिर इस तरीके से मिल रहे एक मुश्त 64 लाख रुपये

Rate this post

सुकन्या योजना: आपके घर में एक नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है, क्या आप बेटी के भबिष्य के लिए जैसे – पढाई, उच्च शिक्षा एवं शादी आदि के लिए चिंतित है। केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को इसी उदेश्य से बनाया गया है। यह स्कीम केवल बेटियों के लिए ही बनायीं गयी है। Sukanya Samriddhi Yojana केंद्र सरकार की बालिकाओं के लिए एक छोटी बचत योजना है। जो बेटियों भविष्य में होने वाले खर्च की पूर्ति करेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना | sukanya samridhi yojana

यह जानकर आपका दिल बिल्कुल खुश हो जाएगा, क्योंकि इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना जुड़कर आप मालामाल बन सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप जल्द ही अपनी लाडो का अकाउंट ओपन करा लें। इस अकाउंट में आप पहले छोटा निवेश करने की जरूरत होगी, जिसका आप आराम से बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने हाल ही में सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में बंपर बढ़ोतरी की ही, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। वैसे योजना की व्यवस्था के मुताबिक, हर तीन महीने में ब्याज दरें निर्धारित की जाती हैं

सुकन्या समृद्धि योजना का फायदा प्राप्त आपको बेटी के नाम अकाउंट ओपन करवाना होगा। अकाउंट भी 10 साल की आयु से पहले खुलवाना होगा। अगर आपने अकाउंट खुलवाने में लेटलतीफी की तो फिर अफसोस करना होगा। इस स्कीम की मैच्योरिटी सीमा 21 साल है, जहां आपको एक मुश्त सारी रकम मिल जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना कहाँ से करवाए

सुकन्या योजना के खाते मुख्यतः पोस्ट ऑफिस से खुलवाए जाते है। इसके साथ-साथ लगभग सभी सरकारी बैंको से भी इस योजना का खाता खुलवाकर इसमें निवेश शुरू किया जा सकता है। नीचे कुछ प्रमुख बैंकों के नाम निम्न है –

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा 
  • पंजाब नेशनल बैंक 
  • बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • इंडियन बैंक
  • पोस्ट ऑफिस 

सुकन्या योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि आप अपने बिटिया के भविष्य के लिए Sukanya Yojana के तहत कुछ जमा करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। आप इन दस्तावेजो को लेकर बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खुलवा सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे – यहां क्लिक करें

  • ssy scheme में खाता खोलने के लिए बालिका का जन्म संबंधी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। 
  • माता पिता का आधार कार्ड, पेन कार्ड। 
  • बालिका की आयु 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
प्रति माह जमा ₹2000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा₹24000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि₹3,60,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज₹6,58,425/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा₹10,18,425/-

सुकन्या योजना में ₹5000/- मासिक जमा करने पर

प्रति माह जमा ₹5000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा₹60000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि₹9,00,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज₹16,46,062/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा₹25,46,062/-

सुकन्या योजना में ₹10000/- मासिक जमा करने पर

प्रति माह जमा ₹10000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा₹1,20,000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि₹18,00,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज₹33,30,307/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा₹51,03,707/-

सुकन्या योजना में ₹12000/- मासिक जमा करने पर

प्रति माह जमा ₹12000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा₹1,44,000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि₹21,60,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज₹39,50,549/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा₹61,10,549

ये भी पढ़ें – मिलेंगे 8 हजार रुपये ,मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना से ऐसे करें आवेदन | yuva koshal vikas yojana

sukanya samridhi yojana detail information

आप 18 साल की आयु में 50 फीसदी रकम आराम से निकाल सकते हैं। दूसरे इस स्कीम में आप आराम से 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख तक का निवेश आराम से कर सकते हैं। इसमें आपकी जो मैच्योरिटी की राशि होती है वो टैक्स फ्री रहती है। साथ ही निवेश की गई राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होता है।

  • इतने साल में मिलेंगे 64 लाख रुपये

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में आपको मंथली के हिसाब से 12,500 रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी। इस हिसाब से आप सालाना 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। हम मैच्योरिटी पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशथ लेकर चलें, तो वह निवेशक मैच्योरिटी तक अपनी बेटी के लिए एक तगड़ा रिफंड मिल जाएगा। आपकी लाडो की आयु जब 21 साल होगी तो आराम से निकासी कर सकते हैं। मैच्योरिटी पर बेटो की बहुत सिंपल तरीके से 64 लाख रुपये की रकम मि जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर

18002666868 यदि आपको सुकन्या समृद्धि स्कीम से संबधित कोई भी अन्य जानकारी लेनी है, तो सरकार द्वारा इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किये गए है। आप अपना सवाल टोल फ्री नंबर 18002666868 पर पूछ सकते है।

sukanya samridhi yojana FAQ

सुकन्या योजना क्या है? इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है?

सुकन्या योजना बालिकाओं के लिए केंद्र साकार द्वारा शुरू की गयी एक बचत योजना है। इसके लिए 0 से 10 वर्ष तक की लड़कियां आवेदन कर सकती है। 

क्या सुकन्या योजना पर ऋण लिया जा सकता है?

सुकन्या योजना पर ऋण का विकल्प (Loan Option) नहीं है। एक बार आपने जमा कर देने के बाद केवल 18 पर 50% निकला जा सकता है और बाकि 21 वर्ष के बाद ही निकाला जा सकता है। 

सुकन्या योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है?

हाँ, आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है, या आप यहां दी गयी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है

क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना Online खाता खोल सकते है ?

यदि आप सुकन्या समृद्धि में ऑनलाइन खाता खोलना चाहते है, तो यह सुविधा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है। आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर इस स्कीम में अपने बेटी का खाता खुलवा सकते है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love