Oil Rate Report: आने वाले समय में महंगा होगा तेल, टैक्स लगाएंगी सरकार, देखें पूरी रिपोर्ट

खबर शेयर करें

Oil Rate Report Today: आने वाले समय में तेल महंगा होने वाला है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा कच्चे सोयाबीन तेल का शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) के तहत आयात आने वाले 1 अप्रैल से बंद करने का फैसला लिया गया है। टीआरक्यू भारत में निश्चित या शून्य शुल्क पर आने वाले आयात की मात्रा का कोटा होता है। कोटा पूरा होने के बाद अतिरिक्त आयात पर सामान्य शुल्क दर लागू होती है। मिडिया के आंकड़े बता रहे हैं कि आने वाले समय में तेल की कीमतों में उछाल आ सकता है। केंद्र सरकार द्वारा आने वाले समय में तेल पर टैक्स लगाया जाएगा।

तेल की कीमतों पर तेजी मंदी रिपोर्ट: विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बयान में कहा कि ”टीआरक्यू के अंतर्गत कच्चे सोयाबीन तेल के आयात की अंतिम तिथि संशोधित कर 31 मार्च, 2023 तक दी गई है। इसके बाद 2023-24 के लिए कच्चे सोयाबीन तेल के आयात पर टीआरक्यू नहीं मिलेगा।”सरकार ने इससे पहले कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल की घरेलू कीमतें नियंत्रित करने के लिए इनके 20-20 लाख टन सालाना आयात पर सीमा शुल्क और कृषि अवसंरचना उपकर की छूट प्रदान की थी।

इसका लोगों पर क्या होगा असर

Oil Rate Report Today: लोगों पर असर के स्वरूप सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल की कीमतें मार्च के बाद से और बढ़ी हुई लिख सकती हैं। अभी जो आयात किया जा रहा है उसमें किसी प्रकार का सरकारी शुल्क नहीं दिया जा रहा है वही कोटा खत्म होने के बाद से सरकारी शुल्क दोबारा से लागू कर दिया जाएगा जिसके फलस्वरूप आयात महंगा होगा और ग्राहकों को ज्यादा मूल्य चुकाना होगा।

स्त्रोत – gulfhindi .com


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *