Kisan News: सोयाबीन के बाजार में शेयर बाजार जैसी ऊंच-नीच, देखें कहां तक स्थिर हो सकतें हैं भाव

खबर शेयर करें

Picsart 22 11 11 12 47 12 137
सोयाबीन के आज के ताजा भाव

Soyabin Mandi Bhav Today: मध्य प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडी में सोयाबीन के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन वर्तमान में सोयाबीन का बाजार देखा जाए तो सोयाबीन के भाव में शेयर बाजार जैसी ऊंच-नीच दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन के भाव एक दिन 6500 रुपए प्रति क्विंटल पार जा रहे हैं तो वहीं अगले दिन अचानक सोयाबीन में गिरावट देखते हुए अधिकतम भाव 5600 प्रति क्विंटल तक ही सीमित रह जाते हैं।

Kisan News: सोयाबीन के बाजार में शेयर बाजार जैसी ऊंच-नीच, देखें कहां तक स्थिर हो सकतें हैं भाव

सोयाबीन मंडी भाव: व्यापारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सोयाबीन के भाव अंतर्राष्ट्रीय स्तर और आगे की डिमांड को देखते हुए घटते बढ़ते रहते हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि करीब 1 महीने और सोयाबीन के भाव में अचानक बढ़ोतरी और गिरावट देखने को मिलेगी। एक महीने बाद सोयाबीन के भाव स्थिर हो जाएंगे और करीब 5500 रूपए प्रति क्विंटल तक किसानों को सोयाबीन के भाव आसानी से मिल सकेंगे।

यह भी पढ़िए:- किसान इस मौसम में इन सब्जियों की बुवाई करें,इन सब्जियों से होगा अधिक मुनाफा

Soyabean rates today: वर्तमान की स्थिति को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि सोयाबीन के भाव इस बार सात हजार का आंकड़ा छू सकते हैं। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मध्यप्रदेश की सभी मंडियों के ताजा भाव की जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

आज के मंदसौर मंडी भाव ( Mandsaur Mandi bhav today )

मध्यप्रदेश सोयाबीन मंडी भाव ( Mp Soyabin Mandi Bhav Today )

मंदसौर मंडी भाव – 4200 — 5700

इंदौर मंडी भाव – 3900 — 5645

रतलाम मंडी भाव – 4000 — 5400

नीमच मंडी भाव – 4200 — 5610

जावरा मंडी भाव – 3600 — 5120

धामनोद मंडी भाव – 3900 — 5280

बेतूल मंडी भाव – 4300 — 5200

भोपाल मंडी भाव – 4230 — 5390

कोटा मंडी भाव – 4900 — 5699

आज के इंदौर मंडी भाव ( Indore Mandi Bhav Today )


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *