विदेशी बाजारो में सोयाबीन की मांग बढ़ते ही सोयाबीन ने दिए 7 हजार के पार जाने के संकेत, क्या फिर सोयाबीन तोड़ेगी रिकॉर्ड

4.7/5 - (3 votes)

अंतराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन की मांग बढ़ते ही सोयाबीन ने दिए 7 हजार के पार जाने के संकेत, क्या फिर एक बार सोयाबीन तोड़ेगी अपने बिक्री के सारे रिकॉर्ड अंतराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन में 600 रु प्रति दिन तेजी हो रही है, एक बार फिर से सोयाबीन के दाम 10,000 रु प्रति क्विंटल के पार रहेंगे, किसानों को सोयाबीन का फिर से 10000 का भाव मिलेगा। हमारे देश में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में होता है। इसके अलावा बिहार, गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में भी सोयाबीन की अच्छी फसल मिल जाती है। देश की सभी मंडियों में सोयाबीन के भावो में उतार-चढ़ाव हो रहा है।

फिलहाल में सोयाबीन का मंडी भाव 6800 रुपए देखने को मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोयाबीन की मांग को देखते हुए सोयाबीन के भाव में फिर से तेजी आ सकती है। पिछले कुछ वर्षों से मौसम की अनुकूलता के कारण उत्पादन कम हो रहा है ओर | सोयाबीन का स्टॉक भी खत्म हो गया है, इस बार विदेशो में इस खाध्य तेल की मांग भी अधिक है। जिस वजह से सोयाबीन का मंडी भाव भी अच्छा बना हुआ है।

वर्तमान सोयाबीन का भाव 2023 Current soybean price 2023

भारत सरकार द्वारा सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कमी के चलते सोयाबीन की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है, सोयाबीन की मांग बढ़ने के कारण सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। इस वर्ष मंडी में सोयाबीन का भाव 6,000 प्रति क्विंटल से लेकर 8,000 रुपए तक रहने वाला है। यह भाव मंडी में स्थिर रहने वाला है एवम् अधिकतम भाव 9000 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिल सकता है, सोयाबीन का भाव बड़ने से किसानों को काफी फायदा हो सकता है, वर्तमान भाव में 100-300 रुपए का उतार चढ़ाव हो रहा है।

विदेशी बाजारो में सोयाबीन की मांग बढ़ते ही सोयाबीन ने दिए 7 हजार के पार जाने के संकेत, क्या फिर सोयाबीन तोड़ेगी रिकॉर्ड

सोयाबीन के तेल का भाव soybean oil price

अंतराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन की मांग बढ़ते ही सोयाबीन ने दिए 7 हजार के पार जाने के संकेत, क्या फिर एक बार सोयाबीन तोड़ेगी अपने बिक्री के सारे रिकॉर्ड खाध्य तेलों के भाव में भी तेजी आई है। सोयाबीन तेल का भाव अक्टूबर में 135 रुपए प्रति लीटर था, वह आज 2023 में अधिकतम 170 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुका है।

source by- betulsamachar

https://kisanyojana.net/kisan-news-pm-kisan/
  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now