सोयाबीन में तेजी: मंदसौर मंडी में 6480रु और बड़नगर मंडी में 6500 रु क्विंटल बिकी सोयाबीन,देखें ताजा भाव

1 Min Read
खबर शेयर करें

मध्यप्रदेश मंडी भाव: 17 अक्टूबर को मंदसौर मंडी में सोयाबीन में तेजी देखने को मिली थी, वहीं मंदसौर मंडी में इस सीजन में सोयाबीन का भाव सबसे अधिक 6480 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा है। वर्तमान के दिनों में मध्यप्रदेश की सभी मंडियों में सोयाबीन की बंपर आवक देखने को मिल रही है। प्रदेश की सभी मंडियों में इतनी सोयाबीन की आवक हो रही है कि कई सारी मंडियों में तो जगह कम पड़ गई है और पूरी मंडिया चांदी की तरह चमक रही है।

IMG 20221022 162639 1
6500 रूपए प्रति क्विंटल बिकी यह लहसुन

बड़नगर सोयाबीन भाव: प्रदेश की सभी मंडियों में किसान बड़ी मात्रा में अपनी सोयाबीन लेकर पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई थी जिसके कारण दाम थोड़े कम मिल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी सोयाबीन की कुछ वैरायटी ने भाव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कृषि उपज मंडी बड़नगर जिला उज्जैन में आज ग्राम असावता के किसान श्री राहुल की 40 बोरी सोयाबीन को अभिकर्ता श्री ऋषभ ने 6500 रु क्विंटल के भाव से खरीदा, जो पिछले दिनों के सोयाबीन के दामों से अधिक है।

आज के मंदसौर मंडी भाव (mandsaur Mandi Bhav Today)


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *