Soyabin Rate: सोयाबीन के भाव 7000 पार जाने की संभावना, सोयाबीन का भविष्य देखें, एक्सपर्ट रिपोर्ट

2.8/5 - (11 votes)

Soyabin Rate Today: सोयाबीन भविष्य 2023 तेजी मंदी रिपोर्ट पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट क्या 8000 होगी सोयाबीन सोयाबीन भाव की बात करेंगे सोयाबीन के भाव में आए दिन उतार-चढ़ाव हमें देखने को मिलते हैं प्रदेश की मंडियों के साथ देश की महत्वपूर्ण मंडियों में भी सोयाबीन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है लेकिन कुछ समय से बताया जा रहा है कि सोयाबीन ₹8000 के पार हो सकता है क्या यह बात सच है आइए इसी बात के ऊपर आज विस्तार से हम चर्चा करेंगे

Soyabean Rate Report: देश में सोयाबीन का उत्पादन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा होता है साथ ही सोयाबीन के भाव वर्तमान मंडी भाव की बात करें तो सोयाबीन 4000 से लगाकर ₹6000 प्रति क्विंटल तक प्रदेश की कुछ मंडियों में बिकता हुआ नजर आ रहा है लेकिन अब बताया जा रहा है कि सोयाबीन 8000 के पार हो सकता है हम आपको बता दें कि जब एक्सपर्ट से इस बात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सोयाबीन ₹8000 होगा तो एक्सपर्ट ने कहा कि अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि वैश्विक स्तर पर सोयाबीन की मांग भी है।

सोयाबीन भाव: कुछ देशों में आप से अनबन की वजह से सोयाबीन के भाव तेजी से गिर जाते हैं और फिर मांग के आधार पर सोयाबीन के भाव देश में तेज होते हैं अभी फिलहाल सोयाबीन ₹8000 होगा यह कंफर्म नहीं है और ऐसे चल रही है वहां पर किसान लोग ध्यान ना दें।

प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव ( Soyabin Mandi Bhav today )

मंदसौर 3500 से 5600

नीमच 4400 से 5435

उज्जैन 4700 से 5309

इंदौर 4000 से 5575

मेड़ता मंडी 4000 से 5345

उदयपुर 4500 से 5360

हरियाणा सोयाबीन 4600 से 5300

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now