सरसों भाव अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट: सरसों के भाव अंतरराष्ट्रीय मांग से मजबूत,नाफेड खरीदेगा MSP पर 18.44 टन सरसों, पढ़ें रिपोर्ट

खबर शेयर करें

सरसो साप्ताहिक रिपोर्ट घटे भाव पर कमजोर आवक और मीलों की पूछ परख बढ़ने से सरसो के भाव स्थिर से मजबूत हुए सप्ताह शुरुआत में विदेशी बाज़ारों में नरमी से सरसो में गिरावट आयी थी हालाँकि गिरावट को देखते हुए स्टॉकिस्ट और किसान ने बिकवाली घटाई विदेशों से सोया और पाम तेल के सस्ते आयात के चलते सरसो तेल की मांग- सामान्य से कमजोर है।

सरकारी एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर सरसो की धीमी खरीदारी से किसानों में नकारात्मक सन्देश जा रहा है। नाफेड ने अब तक मात्र 6.56 लाख टन सरसो एमएसपी पर खरीदारी की है जबकि लक्ष्य 25 लाख टन रखा गया था किसान को एमएसपी से कम भाव मिलने से अगले सीज़न की बुवाई में सरसो के प्रति दिलचस्पी घट सकती है।सरकार किसान की आय दुगुनी करने के लक्ष्य के साथ निकली थी लेकिन किसान की आय आधी हो गयी है। जब तक विदेशी तेलों के भाव सरसो से सस्ते बने रहेंगे तब तक एक तरफ़ा तेजी की उम्मीद करना धोका होगा।

घटे भाव पर सरसो की टाइट सप्लाई और मीलों को अपने सौदे की भरपाई करने के लिए भवा बढ़कर खरीदारी करनी पड़ेगी फूड मिनिस्ट्री के अधिकारी ने आयातित तेलों पर इम्पोर्टेड ड्यूटी बढ़ाने से किया इंकार घटे भाव पर मीलों की मांग और सरसो की बिकवाली घटने से सरसो में 100-150 से ज्यादा की मंदी नहीं।वहीं ऊँचे भाव पर माल लेकर क्रशिंग में नुकसान से 200-250 से ज्यादा की बढ़त भी नहीं दिखती एल-नीनो के प्रभाव से जुलाई में विदेशी खाद्य तेलों के भाव में सुधार से सरसो में सुधार देखने को मिलने ।

हमारी पोस्ट उन उपयोगकर्ताओ के लिए सहायक है जो ncdex live, ncdex live 24, 24 rate net live ncdex, ncdex 24, live ncdex, ncdex cotton, ncdex guar, ncdex live 24 rate net, सर्च करते है. क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा। आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है।


खबर शेयर करें