DAP यूरीया : असली है या नकली इन आसान तरीको से करे जाँच

4 Min Read
खबर शेयर करें

DAP यूरीया :- DAP Urea असली है या नकली इन आसान तरीको से करे जाँच। रबी फसल की बुवाई का मौसम चल रहा है। खरीफ फसलों की कटाई समाप्त हो चुकी है। इन दिनों गेंहू की बुवाई की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऐसे किसानों को फसलों के लिए खाद और खाद की जरूरत होती है। अक्सर किसान सस्ते खाद के लालच में बिना लाइसेंस की दुकानों से या फिर खाद बेचने वालों से गांव में घूमकर खाद-उर्वरक खरीद लेते हैं और नुकसान उठाते हैं। ऐसे कई मामले रोजाना अखबारों में छपते हैं।

DAP Urea असली है या नकली इन आसान तरीको से करे जाँच

फसल की अच्छी पैदावार के लिए बुवाई के समय अधिकतर किसान यूरिया, खाद व डीएपी अपने खेतों में डालते है। बिना सलाह के ज्यादा से ज्यादा खाद डालने से धरती की उर्वरक क्षमता क्षीण होती है। किसान को आसमान छूती खाद की कीमतों के बीच नुकसान तब होता‌ है, जब ज्यादा से ज्यादा खाद डालने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं होती है।

image 950
DAP urea

DAP Urea असली है या नकली इन आसान तरीको से करे जाँच

किसान खुद खाद और उर्वरक की पहचान करना सीखें ताकि वे नुकसान से बच सकें और धोखाधड़ी के शिकार न हों। बता दें कि पानी में घुली खाद की स्थिति के अनुसार सही और गलत खाद में अंतर किया जा सकता है। असली खाद पानी में आसानी से घुल जाती है।

DAP पहचानने की विधियां DAP identification methods

DAP पहचानने की पहली विधि The First way to identify a DAP
DAP असली है या नकली इसकी पहचान के लिए किसान डीएपी के कुछ दानों को हाथ में लेकर तम्बाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मसलने पर यदि उसमें से तेज गन्ध निकले, जिसे सूंघना मुश्किल हो जाये तो समझें कि ये डीएपी असली है।

DAP पहचानने की दूसरी विधि The Second way to identify a DAP

यदि हम डीएपी के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें यदि ये दाने फूल जाते हैं तो समझ लें यही असली डीएपी है किसान भइयों डीएपी की असली पहचान है। इसके कठोर दाने ये भूरे काले एवं बादामी रंग के होते है। और नाखून से आसानी से नहीं टूटते हैं।

एक वास्तविक डीएपी की पहचान करने के प्रमुख बिंदु Key Points to Identify a Genuine DApp

डीएपी की असली पहचान यह है कि इसके दाने सख्त होते हैं और नाखूनों से आसानी से नहीं टूटते।
वे भूरे काले और भूरे रंग के होते हैं।
DAP Urea असली है या नकली इन आसान तरीको से करे जाँच

Urea पहचानने की विधियां Urea identification methods
Urea पहचानने की पहली विधि First method to identify Urea

यूरिया ‌के दाने सफेद चमकदार और लगभग समान आकार के कड़े दाने होते हैं।यह पानी में पूरी तरह से घुल जाती है तथा इसके घोल को छूने पर ठंढा लगता है।

Urea पहचानने की दूसरी विधि Second method to identify Urea

किसान यूरिया को तवे पर गर्म करने से इसके दाने पिघल जाते है यदि हम आंच तेज कर दें और इसका कोई अवशेष न बचे तो समझ लें यही असली यूरिया है।

वास्तविक यूरिया की पहचान के प्रमुख बिंदु Key Points for Identification of Genuine Urea

यूरिया के दाने चमकदार सफेद और लगभग समान आकार के सख्त दाने होते हैं।
यह पानी में पूरी तरह से घुल जाता है और इसका घोल छूने पर ठंडा लगता है।

खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *