Rice Price Today: चावल की कीमतों में आई जोरदार तेजी, बासमती और गैर बासमती चावल का निर्यात बढ़ा

खबर शेयर करें

Screenshot 2022 11 03 15 28 27 72 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12
चावल के भाव में तेजी

Rice Price Today: वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 मैं अप्रैल से सितंबर के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 10.67% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गैर बासमती चावल के निर्यात में भी इन 6 महीनों में 9.28 फिसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 6 महिनों में बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 21.57 लाख टन हो गया है। पिछले वर्ष से इसकी तुलना की जाएं तो पिछले वर्ष समान अवधि में बासमती चावल का निर्यात 19.49 लाख टन ही हुआ था। वर्ष 2022-23 के पहले 6 महिनों में बासमती चावल का निर्यात 17,896 करोड़ रुपए का हुआ है जबकि पिछले वर्ष सिर्फ 12,294 करोड़ का निर्यात हुआ था।

चावल मंडी भाव: वर्तमान वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में गैर बासमती चावल का निर्यात 25,191 करोड़ रुपए का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि पर गैर बासमती चावल का निर्यात 21,853 करोड रुपैया का ही हुआ था। देश व प्रदेश की मंडियों में जहां धान की कीमतों में तेजी देखने मिली है वही चावल के भाव भी ऊंचाई छू रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में धान की आवक औसत आवक से कम हो रही है इसलिए धान की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। बासमती चावल के दाल पिछले दो दिनों में करीब 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हुए हैं।

Like to Read:- मंदसौर मंडी में सोयाबीन प्याज के भाव में उछाल देखने को मिली तेजी

Rice Price Today 2022-23 ( चावल के ताजा भाव )

Variety Wise Market Rate of Rice.. Check below price of Basmati Rice and Hybrid Basmati Rice Varieties..

चावल का प्रकार — न्यूनतम भाव — अधिकतम भाव
1509 Steam — 7250 — 7300
1509 Sela — 6320 —6400
1509 Golden Sela — 6700 —6800
1121 Sela — 7300 — 7350
1121 steem — 8300 — 8350
DB Sela — 6500 — 6550
1401 steam — 7400 — 7450
Sugandha Steam — 6400 — 6450
Sugandha Sela — 5450 — 5500
Sarbati Steam — 5350 — 5400
Sarbati Sela — 4700 — 4750
Sarbati Golden Sela — 4950 — 5000
RS 10 Steam — 5200 — 5250
RS 10 Sela — 4650 — 4700
RS10 Golden Sela — 4950 — 5000
PR Steam — 3650 — 3700
PR Sela — 3700 — 3750
PR Golden Sela — 3900 — 3950

Like to Read:- Rabi Crops MSP 2023: रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में तेजी, देखे फसलो की लिस्ट MSP के साथ


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *