Cotton Rates: लगातार बढ़ रहा कपास का कारोबार, आने वाले दिनों में आएंगा उछाल, जानें बाजार की स्थिति और ताजा भाव

Rate this post

फिलहाल कपास के बुवाई का सीजन शुरू हो गया है  कपास की फसल को मई माह में ही लगाया जा सकता है। फ़िलहाल बाजार में कपास के भाव मे ₹1000 प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिल रही। बाजार में लगातार कपास की डिमांड बढ़ती जा रही है। विदेशों में भी खराब मौसम के चलते कपास की पैदावार पर भारी असर देखा गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में कपास की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है।

आज का कपास का भाव 2023

केंद्र सरकार द्वारा 2023-24 के लिए कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाकर तय किया गया है जैसे मध्यम रेशे वाले कपास का मूल्य ₹5515 से लेकर ₹5726 प्रति क्विंटल तय किया गया है और लंबे रेशे वाले कपास का मूल्य ₹5825 से लेकर ₹6025 प्रति क्विंटल तय किया गया है।

18 अप्रैल 2023 आज का नरमा और कपास का भाव – ( कपास के भाव में तेजी )

•बरवाला मंडी नरमा का भाव – 7881रु प्रति क्विंटल ।
•अबोहर मंडी में नरमा का भाव – 7600–7755 रु प्रति क्विंटल ।
•अबोहर मंडी नरमा भाव – 7600 –7755 रु प्रति क्विंटल ।
•ऐलनाबाद नरमा भाव – 7831–7890रु प्रति क्विंटल ।
•गोलूवाला नरमा भाव – 8132 रु प्रति क्विंटल ।
•गांवगंगा नरमा  भाव – 7700 रु प्रति क्विंटल ।
•पीलीबंगा नरमा भाव – 8000 रु प्रति क्विंटल ।
•बसमत नरमा  भाव – 7600–7900 रु प्रति क्विंटल ।
•भट्टू नरमा का भाव – 7800 रु प्रति क्विंटल।
•आदमपुर नरमा का भाव – 8050 रु प्रति क्विंटल ।
•सिरसा मंडी कपास का भाव 9900 रु प्रति क्विंटल ।
•अमरावती कपास का भाव 8100–8150 रु प्रति क्विंटल ।
•रावला मंडी मंडी नरमा का भाव – 8023 रु प्रति क्विंटल ।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now