फिलहाल कपास के बुवाई का सीजन शुरू हो गया है कपास की फसल को मई माह में ही लगाया जा सकता है। फ़िलहाल बाजार में कपास के भाव मे ₹1000 प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिल रही। बाजार में लगातार कपास की डिमांड बढ़ती जा रही है। विदेशों में भी खराब मौसम के चलते कपास की पैदावार पर भारी असर देखा गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में कपास की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है।
आज का कपास का भाव 2023
केंद्र सरकार द्वारा 2023-24 के लिए कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाकर तय किया गया है जैसे मध्यम रेशे वाले कपास का मूल्य ₹5515 से लेकर ₹5726 प्रति क्विंटल तय किया गया है और लंबे रेशे वाले कपास का मूल्य ₹5825 से लेकर ₹6025 प्रति क्विंटल तय किया गया है।
18 अप्रैल 2023 आज का नरमा और कपास का भाव – ( कपास के भाव में तेजी )
•बरवाला मंडी नरमा का भाव – 7881रु प्रति क्विंटल ।
•अबोहर मंडी में नरमा का भाव – 7600–7755 रु प्रति क्विंटल ।
•अबोहर मंडी नरमा भाव – 7600 –7755 रु प्रति क्विंटल ।
•ऐलनाबाद नरमा भाव – 7831–7890रु प्रति क्विंटल ।
•गोलूवाला नरमा भाव – 8132 रु प्रति क्विंटल ।
•गांवगंगा नरमा भाव – 7700 रु प्रति क्विंटल ।
•पीलीबंगा नरमा भाव – 8000 रु प्रति क्विंटल ।
•बसमत नरमा भाव – 7600–7900 रु प्रति क्विंटल ।
•भट्टू नरमा का भाव – 7800 रु प्रति क्विंटल।
•आदमपुर नरमा का भाव – 8050 रु प्रति क्विंटल ।
•सिरसा मंडी कपास का भाव 9900 रु प्रति क्विंटल ।
•अमरावती कपास का भाव 8100–8150 रु प्रति क्विंटल ।
•रावला मंडी मंडी नरमा का भाव – 8023 रु प्रति क्विंटल ।

