रामगज मंडी में धनिया की बंपर आवक, भाव में हल्की तेजी, देखें सभी फसलों की ताजा दैनिक तेजी मंदी रिपोर्ट

2 Min Read
खबर शेयर करें

कृषि उपज मंडी में गुरुवार को दूसरे दिन मंडी में कारोबार शुरू होने पर मंडी में धनिया की करीब पच्चीस से तीस हजार बोरी की आवक हुई। मंडी में धनिया के भावों में इस दिन भावों में सुधार देखने को मिला।

रामगंजमंडी। कृषि उपज मंडी में गुरुवार को दूसरे दिन मंडी में कारोबार शुरू होने पर मंडी में धनिया की करीब पच्चीस से तीस हजार बोरी की आवक हुई। मंडी में धनिया के भावों में इस दिन भावों में सुधार देखने को मिला। सरसो ऊंचे में 4960 रुपए तक बिकी तो धनिया के भाव में सौ रुपए तक की तेजी देखने में आई

मंडी में जिन्स लेकर आने वाले वाहनों की सख्या बढ़ने व जिन्स खरीद के बाद तुली हुई, जिसको वाहनों की मदद से गोदाम तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दोपहर बाद से वाहनों का प्रवेश मंडी में रोक दिया गया। इसके बाद मंडी गेट के बाहर वाहन एकत्रित होने लगे तो जिन्स से भरे वाहनों को साबू मैदान में खड़ा करवा दिया, ताकि आवागमन में बाधा नहीं आए।

मंडी में इस दिन

धनिया गीला नमी वाला 4700 से 5700,

सूखा ब्लेक रेन टच 4600 से 5200,

बादामी रेड क्वालिटी 5400 से 5750,

बादामी बेस्ट 5850 से 6350,

ईगल 6500 से 7000,

स्कूटर 7300 से 8000,

रंगदार 8200 से 9600,

बेस्ट ग्रीन 10000 से 12400,

स्पेशल ग्रीन 12800 से 15800, रुपए प्रति क्विंटल तक बिका।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।